मटका पंचायत में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का हुआ आयोजन।
दैनिक रेवांचल टाइम्स - डिंडोरी-भारतीय किसान संघ जिला डिंडोरी के द्वारा ग्राम पंचायत मटका में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। किसानों को मतदान के प्रति जागरूक किया गया।इसी बीच किसानों को ज्यादा से ज्यादा मतदान में भाग लेने को कहा गया और समझबूझ के साथ अपने नेता का चुनाव करने को कहा। जिससे किसानों की समस्या त्वरित निदान किया जा सके। साथ ही किसानों ने मूलभूत समस्या नहर खराब होने और बिजली का वोल्टेज कम होने की बात बताई।जिलाध्यक्ष बिहारी लाल साहू ने तत्काल जल संसाधन विभाग के अधिकारी से बात किया जिसमें उन्होंने फोन से बताया कि कल से ही नहर मरम्मत का कार्य प्रारंभ कर दिया जायेगा जिससे किसानों को समय पर रबी की फसल के लिए किसानों को पानी मिल सके।आज का कार्यक्रम में ग्राम पंचायत मटका के ग्राम अध्यक्ष सामंत सिंह,ग्राम मंत्री मंगल सिंह वरकड़े ग्रामवासी सहित किसान नेता अधिवक्ता निर्मल कुमार साहू, बिहारी लाल साहू उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment