मण्डला के थाना कोतवाली के अंतर्गत मनोटजर गाँव के पास दो मोटर साइकिलों के आपसी एक्सीडेंट में घायल हुए युवक को डायल-112/100 सेवा ने अस्पताल पहुँचाया... - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

Monday, October 30, 2023

मण्डला के थाना कोतवाली के अंतर्गत मनोटजर गाँव के पास दो मोटर साइकिलों के आपसी एक्सीडेंट में घायल हुए युवक को डायल-112/100 सेवा ने अस्पताल पहुँचाया...



 रेवांचल टाईम्स - मंडला जिले के थाना कोतवाली के अंतर्गत मनोटजर गाँव के पास दो बाइक आपस में टकराने से एक व्यक्ति घायल हो गया था । पुलिस सहायता के लिए इसकी सूचना राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-100 भोपाल में दिनाँक 30-10-2023 को प्राप्त हुई । सूचना प्राप्ति पर तत्काल मंडला जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र में तैनात डायल-100 वाहन को मदद के लिए रवाना किया गया । डायल-112/100 स्टाफआरक्षक राम भरोसे एवं पायलेट संकेत ने घटना स्थल पर पहुँचकर बताया कि दो बाइक की आपसी टक्कर से अंकित मरावी पिता सुख चरण मरावी उम्र 25 साल घायल हो गया था । डायल-112/100 सेवा द्वारा घायल युवक को उपचार हेतु  जिला अस्पताल पहुँचाया गया ।


No comments:

Post a Comment