सिवनी पुलिस की नाइट काम्बिंग गश्त एवम वारंटियो की धरपकड़ - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

Monday, October 2, 2023

सिवनी पुलिस की नाइट काम्बिंग गश्त एवम वारंटियो की धरपकड़




दैनिक रेवांचल टाइम्स सिवनी- पुलिस मुख्यालय भोपाल की मंशानुसार अपराधों की रोकथाम एवं नियंत्रण हेतु प्रदेश स्तर पर चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक सिवनी  राकेश कुमार सिंह के निर्देशन में सिवनी जिले के समस्त थानों में दिनांक 30/09/2023 की रात्रि में नाइट काबिंग गश्त की गई ।


काबिंग गश्त के दौरान जिले के समस्त थानों में विभिन्न पुलिस पार्टियों का गठन कर लंबे समय से फरार चल रहे वारंटियों को तकनीकी साक्ष्य एवं मुखबिर सूचना आधार पर पकड़ा गया। विगत 24 घंटे में सिवनी पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुए स्थायी वारंटी - 19, गिरफ्तार वारंटी 91 तामील कर अपराधियों की गिरफ्तारी की गई। इसके अतिरिक्त निगरानी बदमाश-18, गुंडा बदमाश - 26 एवं वाहन - 50 चैक किये गये।कांबिंग गश्त में जिले के समस्त एसडीओपी एवम् थाना प्रभारी के साथ थाने का अन्य स्टाफ मौजूद रहा।

No comments:

Post a Comment