रेवांचल टाईम्स - नवरात्रों में जगह जगह विराजित माँ भगवती सुसज्जित पंडालों में बैठी माँ जगतजननी भाव विभोर हुए भक्तगण माँ की भक्ति लीन हुए भक्त माँ दुर्गे के पंडालों में इन दिनों गरवा महोत्सव किया जा रहा है।
वही जबलपुर के इतिहास मे पहली बार शासकीय, अशासकीय विटनरी डॉक्टरो, कॉलेज के प्राचार्यों एवं उनके परिवार जनों के द्वारा माँ की आराधना के पर्व पर गरबा का आयोजन होटल सत्य अशोका में किया गया इसकी पहल डॉ श्रद्धा श्रीवास्तव एवं डॉक्टर भावना गुप्ता के द्वारा की गई इसके आयोजन में अहम भूमिका डॉक्टर एस के विश्वकर्मा एवं डॉक्टर नमन सिंह ठाकुर ने निभायी निर्णायक गणों ने गरबा मे विभिन्न विधाओं में प्रतिभागियों को पुरूस्कार वितरण किये
जिसमें गरवा के अच्छे प्रतिभागियों में डॉ अंकिता गोटिया एवम अपर्णा शिव को सर्वश्रेष्ठ गरबा का इनाम दिया गया।
No comments:
Post a Comment