भारतीय किसान संघ जिला डिंडोरी ने जल संसाधन विभाग शहपुरा के कार्यों को लेकर लगाया आरटीआई... - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

Wednesday, October 18, 2023

भारतीय किसान संघ जिला डिंडोरी ने जल संसाधन विभाग शहपुरा के कार्यों को लेकर लगाया आरटीआई...




रेवांचल टाईम्स - भारतीय किसान संघ जिला डिंडोरी किसानों के मसीहा बनकर लगातार कार्य कर रही है, किसानों को समय में बिजली, पानी, खाद मिले जिससे किसान खेती अच्छे से कर सके और खेती को लाभ का धंधा बना सके इस आशय के साथ भारतीय किसान संघ लगातार किसानों की छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी समस्याओं को लेकर शासन प्रशासन तक ले जाकर समस्याओं की निराकरण करने का कार्य कर रही है ।

   ज्ञात हो की विगत वर्ष शहपुरा विकासखंड के चौरा जलाशय की पाईप लीकेज की समस्या संघ ने उठाई थी जिसके चलते कैनाल मरम्मतीकरण के लिए 28 लाख रूपय स्वीकृत हुई है ऐसे ही कछारी बांध के कैनाल मरम्मतीकरण के लिए लगभग 28 लाख रूपये स्वीकृत हुई है दोनों ही बांध के कैनाल मरम्मतीकरण में अभी तक लगभग 7 लाख रूपय विभाग खर्च कर चुका है लेकिन अभी तक किसानों के खेतों तक पानी नही पहुँच पाई है । इसी प्रकार पडरिया जलाशय में भी कार्य किया गया है किन्तु मौके में कार्य दिखाई नही दे रहा है ।

   जैसे ही इस बात की जानकारी भारतीय किसान संघ को लगी तो संघ ने कैनाल के नाम पर स्वीकृत राशि के दुरुपयोग होने के आशंका पर सूचना के अधिकार अधिनियम 2005 के तहत विभाग से जानकारी चाही है देखना अब यह है की विभाग जानकारी देता है या अपने कमिया को छिपाने का कार्य करता है । संघ को आशंका है कि कहीं न कहीं विभाग के एसडीओ, इंजीनियर की लापरवाही है जिसके चलते समय में कैनाल का मरम्मतीकरण नही हो रहा है । विभाग के द्वारा कार्य सही न करने पर संघ इस समस्या को प्रदेश स्तर तक लेकर जायेगा और किसानों को उनका हक दिलाने का प्रयास करेगा ।

सूचना के अधिकार का आवेदन पत्र देते समय भारतीय किसान संघ जिलाध्यक्ष बिहारीलाल साहू, जिलामंत्री एडवोकेट निर्मल कुमार साहू, तहसील अध्यक्ष प्रमोद कुमार मौर्या, तहसील मंत्री एडवोकेट लवकुश झारिया उपस्थित रहे है।

No comments:

Post a Comment