सड़क दुर्घटना में घायल युवक की इलाज के दौरान मौत तहसीलदार की गाड़ी से टकराया था बाइक सवार - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

Thursday, October 12, 2023

सड़क दुर्घटना में घायल युवक की इलाज के दौरान मौत तहसीलदार की गाड़ी से टकराया था बाइक सवार

 


 दैनिक रेवांचल टाइम्स  - आखिर इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई बीते दिनों गाड़ासरई बजाग मार्ग पर नीमटोला के यात्री प्रतीक्षालय के समीप हुए सड़क हादसे में घायल युवक की उपचार के दौरान मौत हो गई।मिली जानकारी के अनुसार सी एच सी बजाग में रनर बॉय के पद पर  कार्यरत भिलनिया निवासी राकेश मरावी पिता शिवनाथ मरावी उम्र 30 वर्ष सोमवार की साम को अस्पताल से  ड्यूटी पूरी करके मोटरसाइकिल से अपने गृहग्राम भिलनिया के लिए निकला था बजाग से लगभग तीन किमी की दूरी तय करने के बाद सड़क किनारे खड़े बजाग तहसीलदार के बोलेरो वाहन से भिड़ गया। युवक को सिर और सीने में गंभीर चोटे आने  के कारण तत्काल बजाग अस्पताल लाया गया जहां पर घायल को प्राथमिक उपचार देकर जिला चिकत्सालय रेफर कर दिया गया। जिला अस्पताल में भी युवक की हालत बिगड़ते देख उसे इलाज के लिए मंगलवार दोपहर जबलपुर मेडिकल रेफर कर दिया गया जहा इलाज के दौरान देर रात्रि युवक की मौत हो गई। समाचार लिखे जाने तक मृतक का शव उसके गृहग्राम नही पहुंच पाया था।वही मृतक के पिता का कहना है कि जिस अधिकारी के वाहन से घटना घटित हुई उनसे अभी तक किसी तरह का सहयोग  प्राप्त नहीं हुआ है ।

No comments:

Post a Comment