रेवांचल टाईम्स - मण्डला मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मण्डला पहुंचकर सबसे पहले मां नर्मदा जी के दर्शन एवं पूजा कर नगर के प्रसिद्व प्राचीन राजराजेश्वरी माता मंदिर पहुंचे जहां उन्होंने विधि विधान के साथ माता जी की पूजा अर्चना एवं दर्शन कर प्रदेशवासियों के लिए सुख शांति उन्नति और समृद्वि की कामना की पूजन के पश्चात श्री चौहान ने कहा कि माता राजराजेश्वरी के दर्शन करने का उन्हें नवरात्रि के अवसर पर सौभाग्य मिला है, मां नर्मदा के तट पर स्थित जन आस्था का केंद्र राजराजेश्वरी माता हमेशा भक्तों की मनोकामना पूर्ण करती हैं, दुख हरती हैं और सुख समृद्वि प्रदान करती है, माता राजराजेश्वरी की कृपा दृष्टि सदैव देश और प्रदेशवासियों पर बनी रहे सबका कुशल मंगल, मैया सदैव करें।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने दिलाया बूथ विजय का संकल्प.
नर्मदा जी शक्ति केंद्र के कार्यकर्ताओं को मुख्यमंत्री श्री चौहान ने किया संबोधित.
वही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मण्डला नगर भाजपा के नर्मदा जी शक्ति केंद्र के सम्मेलन में पहुंचकर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि पार्टी के प्रत्येक कार्यकर्ताओं को अपने बूथ में वोट प्रतिशत बढ़ाने का संकल्प लेकर जाना है, अपने विधानसभा क्षेत्र के हर बूथ में कमल खिलाना है, उन्होंने बूथ कार्यकर्ताओं से संवाद करते हुए करणीय कार्य की विस्तृत जानकारी ली साथ ही उन्होंने कहा कि बूथ समिति, पन्ना समिति, के कार्यकर्ता क्षेत्र के मतदाताओं के पास करणीय कार्य की संरचना को लेकर तथा प्रदेश व केंद्र सरकार की योजनाओं के विषय में चर्चा करने आवश्यक रूप से जायें। यह चुनाव प्रदेश का भविष्य तय करेगा इसीलिए बूथ जीता, चुनाव जीता का संकल्प हमें पूरा करना है।
No comments:
Post a Comment