मंडला 16 अक्टूबर 2023
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. सलोनी सिडाना ने विधानसभा आम निर्वाचन 2023 के अंतर्गत मतदान दलों के प्रशिक्षण के लिये चिन्हित उत्कृष्ट विद्यालय एवं उमावि क्रं. 02 का निरीक्षण करते हुये व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने कक्षवार बैठक व्यवस्था की जानकारी लेते हुये आवश्यक निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण से संबंधित सभी तैयारियां समयपूर्व पूर्ण करें। साउंड सिस्टम की व्यवस्था रखें। मतदाता जागरूकता की गतिविधियों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य प्रशिक्षण स्थलों में सेल्फी प्वाइंट बनाएं। कलेक्टर ने ईव्हीएम मशीन के परिवहन तथा उनकी सुरक्षा के संबंध में भी आवश्यक निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण स्थलों में पेयजल, शौचालय आदि मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करें। निरीक्षण के दौरान सीईओ जिला पंचायत श्रेयांश कूमट, अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी राजेन्द्र कुमार सिंह सहित संबंधित उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment