.
रेवांचल टाइम्स - आदिवासी बाहुल्य मंडला जिले की जनपद पंचायत घुघरी के अंतर्गत आने वाली बहुतायत पंचायतों में भ्रष्टाचार ग़बन और पद का दुरुपयोग सरकारी योजनाओं में गोलमाल करने का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है, आये दिन किसी न किसी ग्राम पंचायतों में हुए भष्ट्राचार एवं पद का दुरुपयोग कर किये गए भ्रष्टाचार और ग़बन के मामले सुर्खियों में बने रहते है, पर अब स्थानीय लोग भी जागरूक होकर पंचायत दर्पण में लगे हुए बिल और हुए कार्यो को देखकर जिम्मेदार नागरिक होने का फर्ज निभा रहे है। और जानकारी लेकर लिखित शिकायतें ग्रामीण कर रहे हैं पंचायत में बैठे जिम्मेदार सरपंच सचिव रोजगार सहायक और उपयंत्री के ऊपर जो नियंत्रण अधिकारी है उन्हें लिखित शिकायत बनाकर और स्थानीय लोगो के हस्ताक्षर कराकर उच्च अधिकारियों को देकर जांच की माँग कर जिन्होंने भ्रष्टाचार किया है और जिनका सहयोग है उन पर भी कार्यवाही हो, लेकिन इन के द्वारा की गई न जिम्मेदार ध्यान देते है और न जनप्रतिनिधि और कि गई शिकायतो पर जिला प्रशासन की तरफ से किसी भी प्रकार की कार्यवाही न हो पाना या कहें सिर्फ औपचारिकता के नाम पर छोटी मोटी जाँच की जाती है पर सवाल यह उठता है जाँच में क्या पाया गया या जाँच होते के बाद दोषी कौन है इसका भी पता नहीं चलता है और वहीं जांच को बंद कर ठंडे बस्ते में डाल दिया जाता है कई पंचायतों में ग्रामीण मजदूरों को मजदूरी भुगतान भी नहीं किया गया है जिससे मजदूर पंचायतों एवं जनपद के चक्कर लगाकर थक जाते हैं पर उनका भुगतान नहीं होता वही दूसरी तरफ सरपंच सचिव रोजगार सहायक एवं उपयंत्री लोगों की साठगांठ के चलते जो फर्जी ट्रेडस के नाम से लाखों करोड़ों रुपयों के भुगतान किये गये है ये ऐसे ट्रेडर्स हैं जिनका अता-पता ही नहीं हैं। या कहे कि धरातल में ना ही इनकी दुकाने हैं और दूर-दूर तक अता-पता नही है पर मटेरियल सप्लायर के नाम पर इन फर्जी ट्रेडसों के बिल ऑनलाइन कंप्यूटर में अवश्य दिखाई देते हैं जो कि ये साबित करते हैं कि कहीं न कहीं इन ट्रेडर्सो के नाम पर बिल लगाकर झोल मोल किया गया है और अच्छी खासी राशि सरपंच सचिव रोजगार सहायको ने और इन फर्जी ट्रेडरसो ने चांदी बटोरी है।
वही ऐसा ही एक मामला ग्राम पंचायत गरैया जनपद पंचायत घुघरी का सामने आया है जहाँ पर ग्रामीणों ने एक लिखित शिकायत अनुविभागीय अधिकारी राजस्व घुघरी को 14-10-2023 को दिया है जिसमें ग्रामीणों ने गंभीर आरोप लगाये हैं कि हितग्राहियों के खेतों पर कार्य करवाया गया है, लेकिन आधी राशि का ही काम कराया गया है ग्राम पंचायत के सचिव सरपंच, रोजगार सहायक, और उपयंत्री एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता शेवकली नरते पति दरबारी नरते गंगाबाई पति राजकुमार मरावी एवं ग्राम के कुछ मज़दूरों के नाम से फर्जी मस्टर रोल भरकर इस योजना की राशि का खुले आम निकाल लिया गया और सरकारी धन का दुरुपयोग किया है।
ये हैं घुघरी में फर्जी ट्रेडर्स है जिनके बिल केवल पंचायतों में लग रहे है और दुकानों का कोई अता पता नही है....
तहसील मुख्यालय घुघरी में अनेक ऐसे ट्रेडर्स है जिनकी दुकानें घुघरी या आसपास के क्षेत्र में दुकानें संचालित होते किसी ने नही देखा है और न ही इनका पता है केवल ये पंचायत दर्पण की पोर्टल में ही दिखाई पड़ रही है। पर इन ट्रेडर्ससो के बिल जनपद पंचायत घुघरी की लगभग अधिकांश ग्राम पंचायतों मे लगे हुए है पंचायत विभाग के पंचायत दर्पण पोर्टल में देखे जा सकते है जिसमें 1. आदित्य ट्रेडर्स - 2 - आदर्श ट्रेडर्स 3-आर एस ऑन लाइन कम्प्यूटर 4 सरस्वती ट्रेडर्स, 5 राज ट्रेडर्स और हर्षित ट्रेडर्स और भी अन्य ट्रेडर्स के बिल जो है लगभग सभी ग्राम पंचायतों में फर्जी तरीके से बिल लगाकर राशि आहरित की गई है। इन सभी ट्रेडर्ससो की ग्रामीणों ने अनुविभागीय अधिकारी राजस्व घुघरी को लिखित शिकायत कर अवगत कराया है और जांच की मांग की है कि फर्जी तरीके से शासकीय राशि का आहरण करने वालों पर कानूनी कार्यवाही की जावे एवं वर्णित अनियमित ताओं का सूक्ष्म रूप से निरीक्षण कर दोषियों के ऊपर उचित कार्यवाही करने की माँग की है। जिससे ग्राम पंचायतों में हो रहे भ्रष्टाचार और भ्रस्टो को सबक मिल सके और सरकारी योजनाएं से गरीब व्यक्ति लाभन्वित हो सकें।
इनका कहना है....
सरपंच, सचिव, और रोजगार सहायक ने फर्जी बिलों और फर्जी मस्टररोल भरकर सरकारी धन का गबन किया है, साथ ही कलेक्टर महोदय को लिखित शिकायत की गई है और जांच की मांग किये हैं।
दयाराम कुम्हरे
भूतपूर्व सरपंच गरैया घुघरी
रोजगार सहायक ने फर्जी मस्टररोल भरकर अपने पति और भाई के नाम और आगनबाड़ी कार्यकर्ता शेवकली नरते के नाम से शासकीय राशि का गबन किया है जिसमें फर्जी बिलों की राशि तीन से चार लाख रुपये का गबन दिखाई दे रहा है, इनके सब के ऊपर कार्यवाही होनी आवश्यक है।
अंगद सिंह उद्दे
भूतपूर्व जनपद सदस्य
फर्जी बिलों के माध्यम से शासकीय राशि का गमन बंदना नरते, सचिव रज्जन परस्ते, सरपंच सहबे बाई, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, शिवकली नरते के खाते में फर्जी मस्टर रोल भरकर राशि का गबन किया गया है। जांच होनी चाहिए और दोषियों को सजा मिलनी चाहिए।
रामदीन नरते
ग्रामवासी गरैया
फर्जी तरीके से शासकीय राशि का आहरण करने वालो पर कानूनी कार्यवाही की जावे और उन्हें सजा भी होनी चाहिए जो ग़रीबो के हक को मार रहे है।
देवसिंह कुंजाम
ग्रामवासी गरैया
No comments:
Post a Comment