महिला के गले से पल भर में सोने की चैन ले उड़े चोर... - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

Monday, October 2, 2023

महिला के गले से पल भर में सोने की चैन ले उड़े चोर...



रेवांचल टाईम्स - मण्डला। शनिवार की दोपहर करीब 4:30 बजे के आसपास नर्मदा जी वार्ड में डॉ नवीन क्लीनिक के पास चैन स्केचिंग किए जाने का मामला सामने आया है।  नर्मदा जी वार्ड जी निवासी शिखा अग्रवाल अपनी बेटी के साथ बाजार जा रही थी तभी उनके बाजू से दो लडक़े निकले जो बाइक में सवार थे जिसमें से एक लडक़े ने हेलमेट पहना हुआ था और दूसरे ने मुंह में गमछा बांध रखा था उन्होंने महिला के गले में झप्पटा मारा और सोने की चैन व सोने का मंगलसूत्र खींच कर भाग निकले। पूरी घटना पार्षद ब्रजेश जसवानी के घर में लगे कैमरे में कैद हो गई। इसी मार्ग में सरकारी कैमरे भी लगे हुए हैं लेकिन पीडि़त परिवार परेशान है और सिटी कोतवाली से पीडि़त परिवार को कोई खास राहत नही मिल पाई जिसकी जानकारी पुलिस अधीक्षक रजत सकलेचा को दी गई तो उन्होंने मामले को संज्ञान में लेते हुए पुलिस अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं। बता दें कि बीते दो माह के अंदर सिटी कोतवाली अंतर्गत अनेक घटनाए सामने आ चुकी हैं। बीते दिनों सजावट को लेकर विवाद इसके बाद गणेश उत्सव चल समारोह पर मारपीट के साथ छोटी मोटी चोरी चकारी के मामले सामने आने लगे हैं।

No comments:

Post a Comment