रेवांचल टाईम्स - मण्डला जिले के मोहगांव ब्लॉक में एक दिवसीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मोहगांव का सक्षम जीवन कौशल उन्मुखीकरण प्रशिक्षण विकासखंड स्तर पर सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम के दौरान बताया गया की जनजाति कार्य विभाग मध्य प्रदेश शासन मैजिक बस इंडिया फाउंडेशन मुंबई के संयुक्त तत्वाधान में प्रदेश के आदिवासी बाहुल्य जिलों में विभाग द्वारा संचालित आवासीय व गैरआवासीय स्कूलों के विद्यार्थियों में 4 वर्षीय जीवन कौशल शिक्षा कार्यक्रम के माध्यम से 21वीं सदी के जीवन कौशलों को विकसित किया जाएगा ताकि वह जीवन में आने वाली चुनौतियों का सामना करने में सक्षम हो सके। साथ ही रोजगार पर कौशल शिक्षा के माध्यम से युवा किशोर को रोजगार प्राप्ति के लिए तैयार किया जा सके। बताया गया कि कार्यक्रम राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 की अनुशंसा पर गतिविधि आधारित शिक्षण अनुभव आवश्यक सहयोग और साथ को परिस्थितियों के अनुरूप बनाना जैसे जीवन कौशलों पर केंद्रित है। कार्यक्रम में मैजिक बस इंडिया फाउंडेशन से ब्लॉक प्रोग्राम मैनेजर विवेक दुबे, विकास चंद्रोल (ब्लॉक प्रोग्राम मेनेजर मवई), आर एस भगत (बीईओ), भारत मसराम (मंडल संयोजक मोहगांव), डॉ. विनीत दुबे (बीआरसी), उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मोहगांव के प्रिंसिपल नारायण भवेदी सहित मोहगांव के 3 मास्टर ट्रेनर प्रशांत ज्योतिषी, घनश्याम यादव, नंदनी यादव शिक्षक-शिक्षिका मौजूद रहे।
जनजातीय विद्यार्थियों को 'सक्षम' से मिलेगी जीवन कौशल शिक्षा -
मध्य प्रदेश के जनजातीय विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य को आकार देने के लिए एक दूरदर्शी पहल के रूप में, जनजातीय कार्य विभाग, मध्य प्रदेश ने शिक्षा और कौशल क्षेत्र में अग्रणी संस्था, मैजिक बस इंडिया फाउंडेशन के साथ साझेदारी की है। जनजातीय कार्य विभाग, मध्य प्रदेश 89 जनजातीय विकास खंडों में शिक्षा क्षेत्र मे तत्परता से काम करने के लिए प्रतिबद्ध है। इसके साथ ही, उनका लक्ष्य प्रदेश के 20 जनजातीय जिलों और 89 विकास खंडों में किशोरों के सर्वांगीण विकास को बढ़ावा देते हुए, मास्टर ट्रेनर्स और शासकीय विद्यालयों के शिक्षकों को सशक्त बनाना है, ताकि वे किशोरों को लाइफ स्किल्स प्रदान करने में सक्षम हो सकें।
इनका कहना है -
सक्षम प्रशिक्षण के तहत जन-जातीय विद्यार्थियों को स्व-जागरुकता, अनुकूलन क्षमता, समस्या समाधान, निर्णय क्षमता, समझौता वार्ता, निश्वयात्मकता, संवाद, आत्म-प्रबंधन, सहानुभूति, सहयोगात्मकता और रचनात्मकता जैसे 11 जीवन कौशल की रोचक तरीके से शिक्षा दी जा रही है। यह प्रशिक्षण विद्यार्थियों के सर्वागीण विकास और शिक्षा के प्रति उनकी रुचि को बढ़ावा देगा और वे 21वीं सदी के अनुरूप आवश्यक जीवन कोशल का विकास कर सफल और आदर्श नागरिक बनेंगे।
विवेक दुबे, ब्लॉक प्रोग्राम मेनेजर, मोहगांव
आज का जो कार्यक्रम है वो मोहगांव विकासखंड के उत्कृष्ट विद्यालय में आयोजित हुआ है। आज का कार्यक्रम सक्षम जीवन कौशल से संबंधित प्रशिक्षण कार्यक्रम था, इस प्रशिक्षण से बच्चों के जीवन कौशल का विकास होगा। बच्चे जो आज स्कूल से काफी दूर भाग रहे हैं या थोड़ी सा नीरसता महसूस कर रहे हैं इन गतिविधियों से उनका लगाव होगा, ये जो कार्यक्रम है वो जनजाति कार्य विभाग द्वारा चलाया जा रहा है यह प्रशिक्षण कार्यक्रम काफी सराहनीय और प्रशंसनीय है इससे शिक्षा की गुणवत्ता में भी काफी कुछ सुधार होने की संभावना है।
भारत मसराम, मंडल संयोजक, मोहगांव
आज सक्षम जीवन कौशल उन्मुखीकरण प्रशिक्षण कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। यह प्रशिक्षण बच्चों के लिए बहुत ही प्रभावकारी और हितकारी है, हम समझते हैं कि हमारे बच्चे पढ़ाई के साथ साथ कुछ सीख पाएंगे और अपने जीवन मे सक्षम रहेंगे। जैसा की कार्यक्रम का नाम भी है सक्षम तो निश्चित रूप से ये नाम चरितार्थ करेगा अपने आप को और बच्चों को बहुत कुछ दे पाएगा।
नारायण भवेदी, प्रिंसिपल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, मोहगांव
No comments:
Post a Comment