सामान्य प्रेक्षकों ने निर्वाचन कार्यालय का किया निरीक्षण - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

Tuesday, October 31, 2023

सामान्य प्रेक्षकों ने निर्वाचन कार्यालय का किया निरीक्षण

 



 

मंडला 31 अक्टूबर 2023

                भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मंडला जिले के नियुक्त सामान्य प्रेक्षक शाह नवाज चौधरी एवं ओइनम सरनकुमार सिंह ने आज निर्वाचन कार्यालय का निरीक्षण करते हुए तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने कलेक्ट्रेट परिसर में स्थित जिला कंपलेंट सेल एवं सी-विजिल कंट्रोल रूम पहुंचे तथा सी-विजिल के माध्यम से फ्लाइंग स्क्वायड टीम एवं स्थैतिक निगरानी टीम की मॉनिटरिंग के संबंध में जानकारी लेते हुए शिकायतों तथा निराकरण की जानकारी ली। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. सलोनी सिडाना ने जिले के फ्लाइंग स्क्वायड टीम एवं स्थैतिक निगरानी टीम द्वारा वर्तमान में किए जा रहे कार्यों की जानकारी दी। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि ऐप के माध्यम से प्राप्त शिकायतों को संबंधित लोकेशन के टीम के पास फॉरवर्ड कर दिया जाता है जिसका निराकरण संबंधित एफएसटी करती हैं। इसके पश्चात प्रेक्षकों ने जिला निर्वाचन कार्यालय की पोस्टल बेलेट, मतदान सामग्री वितरण की तैयारी सहित अन्य शाखाओं का भ्रमण किया तथा निर्वाचन के संबंध में की जा रही तैयारियों का अवलोकन करते हुए आवश्यक निर्देश दिए।

                इस दौरान जिला पंचायत सीईओ श्रेयांश कूमट, अपर कलेक्टर एवं उपजिला निर्वाचन अधिकारी राजेन्द्र कुमार सिंह, संयुक्त कलेक्टर अरविंद सिंह, हुनेन्द्र घोरमारे सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment