मंडला 31 अक्टूबर 2023
कलेक्टर डॉ. सलोनी सिडाना ने उपार्जन की तैयारियों की समीक्षा करते हुए सभी आवश्यक तैयारियां समय से पहले पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सत्यापन की कार्यवाही जल्द पूर्ण करें।
कलेक्टर ने निर्देशित किया कि खरीदी केन्द्रों के निर्धारण से पूर्व गोदामों में रिक्त स्थानों का सत्यापन कराएं। उपार्जन केन्द्र के लिए गोदाम के नजदीक के स्थलों को प्राथमिकता प्रदान करें। उपार्जन केन्द्र और भंडारण केन्द्र में दूरी कम रखें। उपार्जनकर्ता समिति तथा स्व-सहायता समूह की पात्रता की जांच कर आवश्यक कार्यवाही करें। उपार्जन के संबंध में कम्प्यूटर ऑपरेटर्स का प्रशिक्षण कराएं। कलेक्टर ने फर्टिलाइजर्स की मांग एवं उपलब्धता की समीक्षा करते हुए आवश्यक निर्देश दिए। बैठक में सहायक कलेक्टर रवि कुमार सिहाग, संयुक्त कलेक्टर सीएल वर्मा, उपसंचालक कृषि मधु अली सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment