रेवांचल टाईम्स - मंडला, भारतीय जनता पार्टी के बिछिया विधानसभा के प्रत्याशी डॉक्टर विजय आनंद मरावी के द्वारा बिछिया स्थित एसडीओपी कार्यालय के समीप भडंगा ऑटिटोरियम में रोजगार संगम का आयोजन किया किया जिसमें 10 से अधिक कंपनी द्वारा प्लेसमेंट हेतु कैंडिडेट्स का इंटरव्यू लिया गया।
आज के रोजगार संगम में बहुत से युवाओं का चयन कर उन्हें ऑफर लेटर प्रदान किया गया। चयनित कैंडिडेट्स की प्रतिभा और योग्यतानुसार उन्हें 10 हजार से लेकर 25 हजार तक की मासिक सैलरी का ऑफर लैटर प्रदान किया गया ।
रोजगार संगम में आए समस्त युवा साथियों ने डॉक्टर विजय आनंद मरावी का धन्यवाद ज्ञापित किया और डॉक्टर विजय आनंद मरावी ने इस क्षेत्र में आगे भी रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाने के लिए कहा कि ऐसे आयोजन लगातार किए जायेंगे ताकि इस क्षेत्र के युवा साथियों को अच्छे से अच्छा रोजगार उपलब्ध हो सके ।
No comments:
Post a Comment