रेवांचल टाईम्स - मण्डला निवास - तहसील निवास को जिले की चल रही मांग को लेकर आंदोलन कारी भाजपा के जनपद पंचायत उपाध्यक्ष घनश्याम सूर्यवंशी को आत्मदाह करने से पुलिस द्वारा रोककर नजरबंद किया गया। मांग को लेकर हजारों की संख्या में युवा तरुणाई माँग में अडिग पुलिस प्रशासन ने थाना के मुख्य द्वार बंद कर लिये।
थाने के सामने बैठे आंदोलनकारअधिवक्ताओं ने कहा जिले की मांग पर बीत गये चार दशक हो रही है। किन्तु आज तक निवास को सरकार द्वारा जिला नही बनाया गया ।
निवास जिले की माँग कर रहे कर्ताओं ने आत्मदाह करने के लिए पंडाल स्थल राजा शंकर शाह रघुनाथ शाह चौक पर चिता सजाई गयी।
जिला संघर्ष समिति संयोजक प्रदीप जैन ने कहा मुख्य मंत्री निवास बालो को न जीने दे रही है। न मरने दे रही है ---! राजनेतिक प्रतिद्वंदता, चुने जनप्रतिनिधियों की उदासीनता के कारण प्रस्तावित निवास जिले का नोटिफिकेशन राज्य सरकार नही जारी कर रही है।
चिता पर खड़े होकर वक्ताओं ने कहा निवास सबका निवास पर निवास के लिए का कौन है।
बहुजन समाज पार्टी जिला अध्यक्ष ने उद्बोधन में विचार रखते हुये कहा कि सत्ता सरकार द्वारा बर्षो की मांग पूरी न होने तक आंदोलन जारी रहेगा।
राजीव जायसवाल ने संक्षिप्त उद्बोधन में कहा कि माँग 1984 से जारी है, जन प्रतिनिधि सिर्फ वायदे करते है।अमल में लाये निवास को जिला बनाये
No comments:
Post a Comment