बेटू मरकाम कबड्डी संघ डिंडोरी के जिला अध्यक्ष नियुक्त... - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

Thursday, October 5, 2023

बेटू मरकाम कबड्डी संघ डिंडोरी के जिला अध्यक्ष नियुक्त...


दैनिक रेवांचल टाइम्स - अमेच्योर कबड्डी फेडरेशन आफ मध्य प्रदेश ने युवा समाजसेवी एवं खिलाड़ी ,पूर्व कैबिनेट मंत्री विधायक डिंडोरी ओमकार मरकाम के पुत्र नमः शिवाय मरकाम (बेटू )को डिंडोरी कबड्डी संघ का जिला अध्यक्ष नियुक्त किया है। जानकारी के अनुसार बेटू मरकाम लगातार जिले में जनसेवा एवं सभी प्रकार के खेलों के प्रति पूर्ण निष्ठा से कम कर रहे हैं विशेष कर जिले के कबड्डी खिलाड़ियों और प्रतियोगिताओं को लगातार प्रोतसाहित कर रहे हैं । साथ ही जिले  में वन प्राणियों के प्रति उनके कामों से उनकी लोकप्रियता लगातार बढ़ती जा रही है। इसके पूर्व विधायक ओमकार मरकाम जिला कबड्डी संघ के अध्यक्ष थे। बेटू मरकाम के जिलाध्यक्ष नियुक्त होने पर उन्हें समर्थकों खेलप्रेमियों एवं मित्रों ने शुभकामनाएं प्रेषित की हैं।

No comments:

Post a Comment