जैविक खेती में प्रायोगिक प्रशिक्षण व नवाचार के लिए जाने जाते है बिहारीलाल , एक लौकी के पौधे से अभी तक 50 किलोग्राम लौकी का विक्रय - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

Thursday, October 5, 2023

जैविक खेती में प्रायोगिक प्रशिक्षण व नवाचार के लिए जाने जाते है बिहारीलाल , एक लौकी के पौधे से अभी तक 50 किलोग्राम लौकी का विक्रय

 


रेवांचल टाईम्स - शहपुरा जैविक खेती देखने का मन कर रहा हो तो चले जिला डिण्डोरी और मिले जिला डिण्डोरी के जाने-माने पहुचर्चित ऑर्गेनिक फार्मिंग एक्सपर्ट श्री बिहारी लाल साहू से जोकि विगत 7 वर्षो से जैविक खेती कर रहे है

स्वंय जैविक खेती करने के साथ-साथ ग्रामीण किसान बंधुओ को जैविक खेती करने के लिए लगातार प्रशिक्षित कर रहे है बात यही नही रूकती किसान बंधुओ के साथ महाविद्यालय, विद्यालय, सरकारी संस्थान, एनजीओ ऐसे अनेको मंच के माध्यम से जिला डिण्डोरी सहित विभिन्न जिला में जैविक खेती का प्रशिक्षण देने का अमूल्य कार्य कर रहे है । इसके साथ- साथ अपने फार्म हाउस में जैविक खेती का लाइव डेमो भी दिखाते है।

 बिहारीलाल जी जिला डिण्डोरी के लिए सान व गौरव है उनके इस पूनीत कार्य के कारण राज्य स्तरीय जैविक खेती में पुरस्कार मिल चुका है यही नही जवाहर लाल कृषि विश्वविद्यालय जबलपुर सहित अनेक संस्थानों ने बिहारीलाल जी को पुरस्कार दे चुकी है ।

हाल ही में जैविक कृषि विशेषज्ञ बिहारीलाल ने एक लौकी के पौधे के साथ प्रयोग किया है जिसकी जडे जमीन में है किन्तु तना मकान के छत में है जिससे अभी तक 50 किलोग्राम लौकी का विक्रय कर चुके है और लौकी अभी लगी हुई है,ऐसे ही करेला के एक पौधे से 45 किलो निकाल चुके हैं और अभी भी लगी हुई है,और आगे और निकलेगा ।

बिहारी जी जैविक खेती में नवाचार भी करते रहते है कई प्रकार के जैविक उत्पाद का निर्माण करना , किसानों को जानकारी देना और उनकों जैविक में प्रोत्साहित कर स्वालंवित बनने की प्रेरणा देने का कार्य कर रहे है ।

No comments:

Post a Comment