करेली में निकाला फ्लैग मार्च - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

Friday, October 13, 2023

करेली में निकाला फ्लैग मार्च


दैनिक रेवांचल टाइम्स मध्यप्रदेश विधानसभा निर्वाचन 2023  की आदर्श आचार संहिता लागू हो चुकी है। जिले में आदर्श आचार संहिता का कड़ाई से पालन हो, इसके लिये करेली नगर के मुख्य मार्गों में तहसीलदार श्री निर्मल पटले एवं थाना प्रभारी श्री आशीष धुर्वे ने फ्लैग मार्च निकाला। साथ ही वाहनों से हूटर,सायरन आदि भी निकलवाए गये।लोग आदर्श आचरण संहिता का पालन करें और लोगों में संदेश पहुंचाने के लिये कि लोग निर्भीक होकर आगामी चुनाव में अपने मतदान करे

No comments:

Post a Comment