बीजाडांडी की महारानी की विदाई में उमड़ा जनसैलाब, काली के जयकारों से भक्तिमय हुए नगर... - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

Thursday, October 26, 2023

बीजाडांडी की महारानी की विदाई में उमड़ा जनसैलाब, काली के जयकारों से भक्तिमय हुए नगर...




रेवांचल टाईम्स - मंडला शारदीय नवरात्रि में बीजाडांडी ब्लॉक मुख्यालय के शांतिनगर में इस बार शिवादुर्गा उत्सव समिति द्वारा जगत जननी माँ काली की स्थापना की गई थी। जिनकी भक्ति में पूरे नो दिनों तक पूरे विधि विधान से मां शारदा की नगरी मैहर के पंडितों द्वारा पूजा अर्चना की गई। इसी तारमत्म्य में विकासखंड क्षेत्र में सैकड़ों स्थानो पर मां दुर्गा की प्रतिमाएं स्थापित हुई वही ब्लॉक मुख्यालय में भी चार स्थानो पर माँ दुर्गा की स्थापना हुई जहाँ पूरे भक्ति भाव से पूजा अर्चना की गई। गुरुवार को करीब 4 बजे माँ काली एवं माँ दुर्गा का विदाई (चल समारोह) रखा गया जिसमें आसपास के ग्रामीणों सहित आस पास के क्षेत्रों की जन्ता बड़ी बड़ी संख्या में शामिल हुए। पांडाल से शुरुहुआ चल समाहरोह नगर में भृमण करते हुए राधाकृष्ण मंदिर पहुँचा जहां पर पूजा अर्चना के बाद पुनः नगर का भृमण करते हुए गिंगना नाला पहुँचा जहाँ पर पूरे विधि विधान से पूजा अर्चना व आरती के बाद मां काली व माँ दुर्गा की प्रतिमाओं का विसर्जन किया गया।

No comments:

Post a Comment