सामुदायिक शौचालय दो साल से पड़ा अधूरा , सीसी रोड के बाद नही बनाई गई नाली शिकायत के बाद भी नही हो रही जाँच - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

Monday, October 9, 2023

सामुदायिक शौचालय दो साल से पड़ा अधूरा , सीसी रोड के बाद नही बनाई गई नाली शिकायत के बाद भी नही हो रही जाँच



दैनिक रेवांचल टाइम्स - बजाग  जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम पंचायत बछरगांव में ग्राम पंचायत के सामने सामुदायिक शौचालय का कार्य बीते दो वर्षों से अधूरा पड़ा हुआ है, जो उपयोगहीन पड़ा हुआ हैं, ग्राम पंचायत के सामने सामुदायिक शौचालय का निर्माण की स्वीकृत राशि लाखो में थी , जिसे बनने में ग्राम पंचायत प्रतिनिधियों ने दो साल का समय लगा दिया, पर आज तक उसका कार्य अपूर्ण पड़ा हुआ है, वही बछरगांव के टिकरा टोला में सीसी रोड का निमार्ण ग्राम पंचायत के द्वारा किया गया था, जिसमे ग्राम के बहुत से मजदूरों का मजदूरी भुगतान आज तक नही किया गया, नो लाख पचहत्तर हजार से सीसी रोड के साथ रोड से नाली का कार्य होना भी स्वीकृत हुआ था, पर ग्राम पंचायत  के द्वारा राशि आहरण करने के बाद भी टिकरा टोला में नाली का निर्माण नही कराया गया, टिकरा टोला निवासियों का कहना है कि हमारे मुहल्ले में नाली ना बनने से हमको परेशानिओ का सामना करना पड़ता हैं, पर ग्राम पंचायत के लोगो के द्वारा दो वर्षों से नाली का काम शुरू नही कराया गया, जबकि इस बात की शिकायत ग्राम बछरगांव के मौजूदा सरपंच के द्वारा जनपद पंचायत के मुख्यकार्यपालन को 5 महीने पहले की गई थी, ग्राम पंचायत सरपंच के द्वारा शिकायत में बताया गया कि सचिव द्वारा बहुत से कार्यो के नाम से राशि आहरण कर की गई है,  पर आज तक इस समस्या की तरफ कोई झांकने नही आया , और ग्राम पंचायत के बहुत से निर्माण कार्य आज तक अधूरे पड़े हुए है , शिकायत में

यह भी बताया कि ग्राम पंचायत बछरगॉव माल के टिकराटोला में तकनीकी स्वीकृति / प्रशासकीय स्वीकृति अनुसार सी.सी. रोड 277 मीटर के विरूद्ध 197 मी. का ही निर्माण कार्य कराया गया।  साथ ही कार्य में लगे बहुत से मजदूरो का मजदूरी भुगतान नही किया गया। कार्य अपूर्ण होने व मजदूरी भुगतान न होने की शिकायत ग्रामीणों / पंचो / मजदूर द्वारा लगातार किया जाकर शेष रोड निर्माण मजदूरी भुगतान की मांग की जा रही है। ग्राम पंचायत बछरगॉव के बछरगॉव माल एवं पोषक ग्राम झिंझरी में निर्माणाधीन सामुदायिक शौचालय का गुणवत्ताहीन निर्माण कार्य कराया गया है। और भवन के आंतरिक जगहो पर मापदण्ड अनुसार टाईल्स एवं अन्य फिटिंग कार्य अपूर्ण होने के कारण आज दिनांक तक सामुदायिक शौचालय प्रारंभ नहीं हो सके है शासन की मंशा अनुसार ग्रामीण को सामुदायिक शौचालय का लाभ नहीं मिल पा रहा है जिससे ग्रामीणों में रोष है जिसकी शिकायत भी निरंतर सरपँच द्वारा की गई हैं,ग्राम पंचायत अन्तर्गत स्वीकृत प्रधानमंत्री आवास के तहत कुल लगभग 16-17 अपूर्ण आवासों को सांठगाठ कर पूर्ण बताकर जिओ टैग किया जाकर सम्पूर्ण राशि का आहरण कर लिया गया जो आज दिनांक तक स्थल पर अपूर्ण है, परन्तु प्रशासकीय साइट पर पूर्ण दर्शाया है। जिससे गरीब हितग्राहियों को प्रधानमंत्री आवास का वास्तविक लाभ नहीं मिल पा रहे है।स्वच्छ भारत मिशन अन्तर्गत स्वीकृत व्यक्तिगत शौचालय का करीब 5-6 लोगों बिना शौचालय निर्माण कराये। राशि का आहरण कर लिया गया। पर लगातार शिकायत के बाद भी जांच ना होने से अधिकारियों पर संदेह जताया जा रहा है, कि आखिरकार ग्राम पंचायत बछरगांव में हुए कार्यो की जाँच क्यों नही की जा रही है मैं जाँच करके लाया  था,पर जाँच कम्प्लीट नही हो पाई थी, इसलिए रिपोर्ट मैने दी नही है, उसमें प्रतिवेदन देना है,जैसे ही आचार संहिता लगती हैं मैं दिखवा लेता हूँ,


बिरसिंग तिलगाम  एसडीओ बजाग

No comments:

Post a Comment