शहपुरा जिला बनाने की मांग को लगातार मिल रहा विधायक भूपेंद्र मरावी का समर्थन 1977 से निरंतर जारी है शहपुरा जिले की मांग - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

Monday, October 9, 2023

शहपुरा जिला बनाने की मांग को लगातार मिल रहा विधायक भूपेंद्र मरावी का समर्थन 1977 से निरंतर जारी है शहपुरा जिले की मांग


दैनिक रेवांचल टाइम्स -  शहपुरा- गरीब पिछड़े बैगा आदिवासी क्षेत्र शहपुरा को जिला बनाये जाने की मांग 1977 से निरंतर 47 वर्षों से अब तक जारी है ज्ञात हो कि मंडला व शहडोल जिले के समय से अर्थात जब डिंडोरी व उमरिया जिले भी नही बने थे तब से शाहपुरा को जिला बनाये जाने की मांग निरंतर जारी है व 1977 से ही आंदोलन और ज्ञापनों का सिलसिला अनवरत चल रहा है परंतु अब तक शाहपुरा को अब तक जिला नही बनाया गया है विगत दिनों सीएम शिवराज का डिंडोरी आगमन हुआ तब शाहपुरा क्षेत्र के लोगो को पूरी उम्मीद और आस थी कि सीएम मंच से शाहपुरा को जिला बनाये जाने की घोषणा मंच से करेंगे परंतु ऐसा नही हुआ जिससे आमजन की उम्मीदों पर पानी फिर गया व नगर और क्षेत्र की आम जनता आक्रोशित है तथा अब भी जनता आचार संहिता लगने के पूर्व सीएम से शाहपुरा को जिला बनाये जाने की घोषणा करवाने की मांग कर रही है इसी क्रम में आगामी रूपरेखा बनाने शाहपुरा जिला बनाओ संघर्ष समिति के द्वारा रविवार को नगर के स्टेडियम में विशेष सर्वदलीय बैठक का आयोजन किया गया जहाँ शाहपुरा विधायक भूपेंद्र मरावी समेत भाजपा कांग्रेस के कार्यकर्ता और नगर व क्षेत्र भर के लोग बड़ी संख्या में पहुँचे जहाँ विधायक ने हरसम्भव मदद का पुनः भरोसा दिलाया अर्थात शाहपुरा को जिला बनाने की मांग को लगातार विधायक भूपेंद्र मरावी का जोरदार समर्थन मिल रहा है इसी क्रम में विधायक समेत उपस्थितजनों ने पोस्टकार्ड पर शाहपुरा को जिला बनाये जाने की मांग लिखकर मुख्यमंत्री को भी पोस्ट किया।

No comments:

Post a Comment