रेवांचल टाईम्स - मंडला में नवनिर्माधीन भवनों के लिये जगह जगह बिल्डिंग मटेरियल रेत, गिट्टी मुरूम आदि बेतरतीब तरीके से रोडों में डाला जाता है, उन पर किसी प्रकार की बंदिश आदि नहीं है; प्रशासनिक अनदेखा पन है"
इसी प्रकार से जबलपुर रोड बिंझिया में माहेश्वरी मैरिज गार्डन के ठीक सामने , डा. गुरूमोहन के ""हैल्थ केयर हास्पिटल"''" के ठीक बगल में नई दुकान भवन का निर्माण किया जा रहा है ; वहाँ पर्याप्त स्थान होने के बाद भी रेत गिट्टी मेन रोड पर गिरवाई जा रही है ... वहाँ रोज कोई ना कोई गिरकर चोटिल हो रहा है। इसी जगह पर आयुष विभाग में पदस्थ "वैद्य" श्री राजेश अम्पुरी जी (रजतनाथजी) रोड पर पड़ी गिट्टीयों में स्लिप होकर चोटिल हो गए और ऐंड़ी में पैर में मेजर फ्रेक्चर का शिकार हो गए
कहीं पर कोई अंकुश नहीं, समझदारी नहीं ,.कोई दबाव नहीं , नियम कायदा नहीं...। हर तरफ मनमानी
सारे शहर में रोडों पर बिल्डिंग मटेरियल बेतरतीब तरीके से पड़ा हुआ देखा जा सकता है साथ ही दुकानदारों द्वारा रोडों पर किया गया अतिक्रमण भी आम जनता के लिये कई प्रकार से दुखदाई सिद्ध हो रहा है।
जिम्मेदार कृपया ध्यान दीजिये
No comments:
Post a Comment