दैनिक रेवांचल टाइम्स - मंडला जिले में नही थम रहा है अबैध रेत का खन्नन और परिवहन जोरो से चल रहा है अबैध रेत का खन्नन परिवहन, वही अंजनिया चौकी में बीते दिन हुई शांति समिति की बैठक में चर्चा हुई कि नगर और आसपास जो बेलाग़ाम तेज रफ़्तार और अबैध तरीके से जो बिना कमर्शियल टैक्स पैड के जो ट्रैक्टर चल उन पर लगाम लगाने के लिए अंजनिया के जागरूक और गणमान्य नागरिकों के द्वारा विरोध प्रगट करते हुए चौकी में चल रही रही शांति समिति के बैठक में मुद्दा उठाया साथ ही ओवरलोड चल रहै वाहनों पर रोक लगाने की चर्चा की गई पर उसके दूसरे दिन ही अबैध रेत का परिवहन कर रहे ओवरलोड तेज रफ़्तार चल ट्रैक्टर के पीछे से बाईक सवार जा घुसे बाइक में दो व्यक्ति सवार थे और चल रहे ट्रैक्टर से टकराकर दोनों व्यक्ति घायल हुए और उन्हें उस ट्रेक्टर से गंभीर चोटे आई मौके में अंजनिया चौकी से पुलिस बल पहुँच कर घायल व्यक्तियो को प्राथमिक उपचार के लिए अंजनिया के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र लाया जहा उनका प्राथमिक उपचार कर उन्हें जिला चिकित्सालय रेफर किया गया।
वही जिले में बैठें जिम्मेदार खनिज विभाग अपने मुख्यालय में बेठे ही सब कुछ देख रहें है और जिले की नदी नालों से खुलेआम जारी है उत्खनन पर परिवहन विभाग तो अनदेखी कर ही रहा है साथ स्थानीय पुलिस चौकी और थाना में बैठें जिम्मेदार भी मूक दर्शक बन सब देख रहे है सब उसके पीछे की वजय क्या ये आज किसी से छुपी नही आज जिले से ग्रामीण अंचलों में निवासरत लोग समझ रहे कि सब आज नोटों की भूख और ज्यादा कमाई के चलते जिले में अबैध व्यपार तेजी से फल फूल रहा हैं और लोग असमय काल के गाल में समा रहे है।
No comments:
Post a Comment