थाना बम्हनी पुलिस द्वारा अवैध शराब के परिवहन पर कार्रवाई कर 30 लीटर शराब एवं स्कूटी किया जप्त - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

Tuesday, October 24, 2023

थाना बम्हनी पुलिस द्वारा अवैध शराब के परिवहन पर कार्रवाई कर 30 लीटर शराब एवं स्कूटी किया जप्त

 


चुनाव के मद्देनजर शराब के अवैध परिवहन पर थाना बम्हनी पुलिस की कार्यवाही

दैनिक रेवांचल टाइम्स - मंडला विधानसभा चुनाव के मद्देनजर मंडला पुलिस द्वारा अपराध व अपराधियों पर नियंत्रण हेतु पुलिस अधीक्षक मंडला एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मंडला द्वारा आरोपियों की धरपकड़, क्षेत्र में गतिविधियों पर लगातार नजर रख अवैध गतिविधियों पर कार्यवाही करने, शराब के अवैध विक्रय, निर्माण व परिवहन के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करते निर्देशित किया गया है। 


इसी तारतम्य में थाना प्रभारी बम्हनी को दिनांक 24.10.2023 को मुखबिर सूचना मिली की एक व्यक्ति बिचुआ रोड में अवैध शराब लिये मोटर सायकल से बम्हनी तरफ आ रहा है। सूचना पर पुलिस टीम द्वारा मुखबिर के बताये स्थान बिचुआ रोड पुलिया के पास पहुचा कर रैकी की गई। जहां एक व्यक्ति लाल रंग की स्कूटी नंबर एमपी51 एसए 6795 मे सामने एक नीले रंग का बैग रखे हुये व्यक्ति आते दिखा जिसे हमराह स्टाप व राहागीर गवाहों की मदद से रोककर लाल रंग के स्कूटी में रखे नीले रंग के बैग को चैक किया जो नीले रंग के बैग से महुआ भट्टी की कच्ची शराब होना पाया गया। संदेही से नाम पता एवं शराब कब्जे मे रखने के संबंध मे दस्तावेज पुछने पर व्यक्ति ने अपना नाम संतकुमार धुर्वे पिता काशीराम धुर्वे उम्र 26 साल वार्ड नं. 04 रेड हाउस के पास बम्हनी का होना बताया जिसे शराब रखने का लायसेंस मांगा गया नही होना बताया आरोपी का कृत्य प्रथम दृष्टया धारा 34ए आबकारी एक्ट का घटित करना पाये जाने से आरोपी के कब्जे से समक्ष गवाह एक नीले रंग के बैग जिसमे राजश्री लिखा हुआ है, के अंदर दो सफेद रंग के प्लास्टिक के डिब्बे जिसमे हाथ महुआ भट्टी की 30 लीटर कच्ची अवैध शराब कीमती करीबन 3000/- रूपये एंव शराब के परिवहन में प्रयुक्त लाल रंग की स्कूटी जिसका नंबर एमपी51 एसए6795 को मौके पर जप्त कर वैधानिक कार्यवाही करते हुए पुलिस थाना बम्हनी में आरोपी के विरूध्द आबकारी अधिनियम की धारा  34ए के अपराध कायम कर विवेचना मे लिया गया। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी बम्हनी निरीक्षक विजय ठाकुर, उप निरीक्षक पंकज विश्वकर्मा, प्रआर धीरज नाग, प्रआर जितेंद्र मर्सकोले, आर धीरेन्द्र, शिवराम, की विशेष भूमिका रहीं।

No comments:

Post a Comment