आश्विन माह के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि से शारदीय नवरात्रि शुरू होती हैं और नवमी तिथि पर समाप्त होती हैं. नवरात्रि के ये 9 दिन बेहद पवित्र और सुख-समृद्धि देते हैं. इस साल 15 अक्टूबर 2023 को शारदीय नवरात्रि की शुरुआत होगी और 23 अक्टूबर को महानवमी मनाई जाएगी. ज्योतिष के अनुसार इस साल नवरात्रि की शुरुआत बेहद शुभ संयोग में हो रही है, जिससे कुछ राशि वालों को ये 9 दिन बेहद शुभ फल देंगे. इस साल शारदीय नवरात्रि में बुधादित्य योग, शश योग और भद्र राजयोग बन रहे हैं. जानते हैं ये योग किन राशि वालों को लाभ देंगे.
नवरात्रि में होगा इन राशि वालों का भाग्योदय
वृषभ: नवरात्रि में बन रहे शुभ संयोग से वृषभ राशि वालों को बहुत लाभ होगा. आपको पैसा मिलेगा. आय बढ़ेगी. धन-दौलत में वृद्धि होगी. स्वास्थ्य में सुधार होगा. नौकरी में ऊंचा पद, प्रतिष्ठा मिलेगी. व्यावसायिक तरक्की मिलेगी. घर में खुशहाली रहेगी. समाज में मान-सम्मान बढ़ेगा.
कर्क: कर्क राशि वालों को नवरात्रि में बन रहे दुर्लभ संयोग विदेश में नौकरी पाने का सपना पूरा करवा सकते हैं. आपको कामों में सफलता मिलेगी. आर्थिक तंगी दूर होगी और आय में वृद्धि होगी.
तुला: ये नवरात्रि तुला राशि वालों के लिए बेहद शुभ हैं. इन लोगों की किस्मत चमकने वाली है. कार्यस्थल पर मान-सम्मान बढ़ेगा. तरक्की के ऐसे सुनहरे अवसर मिलेंगे, जिनका आपको लंबे समय से इंतजार था. जीवन के सभी क्षेत्र में आने वाली बाधाएं दूर होंगी और आप सफलता की राह पर आगे बढ़ेंगे.
मकर: मकर राशि वालों के लिए ये नवरात्रि भाग्योदय करेंगी. आपके जीवन में अच्छे दिन शुरू होंगे. जीवन के सभी संकट दूर होंगे. आर्थिक स्थिति मजबूत होगी. धन लाभ के योग बनेंगे. नौकरी-व्यापार में खूब तरक्की करेंगे.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. रेवांचल टाईम्स इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
No comments:
Post a Comment