आचार संहिता लगते ही हरकत में आई पुलिस, नेताओं के हूटर, ब्लैक फिल्म और नेमप्लेट हटवाए... दो आरोपियों से 27 लीटर अवैध शराब जप्त - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

Wednesday, October 11, 2023

आचार संहिता लगते ही हरकत में आई पुलिस, नेताओं के हूटर, ब्लैक फिल्म और नेमप्लेट हटवाए... दो आरोपियों से 27 लीटर अवैध शराब जप्त

 




दैनिक रेवांचल टाइम्स -  मंडला जिले में आचार संहिता दोपहर 12 बजे के बाद से लग गई थी और चुनाव की घोषणा होते ही आज हृदय नगर पुलिस चौकी थाना महाराजपुर की पुलिस बल के द्वारा के अधिकारियों द्वारा पदमी चौराहा पर सधन चैकिंग अभियान आरंभ कर दिया । पदमी चौराहे पर 02 चार पहिया गाड़ियों के हूटर हटवाए गए तथा नेमप्लेट हटाई गई।  इस संबंध में चौकी प्रभारी हृदय नगर उप निरीक्षक जसवंत सिंह राजपूत ने बताया कि आचार संहिता लगते ही क्षेत्र में पोस्टर बैनर, वाल पेंटिंग के अलावा नेताओं के वाहनों में लगे हूटर, काली फिल्म, यात्री प्रतीक्षालय पर लगे पोस्ट होल्डिंग आदि हटाने का काम पुलिस बल के द्वारा कराया जा रहा है.दिनांक 10 अक्टूबर 2023 को मुखबीर सूचना के आधार पर हृदयनगर से अनावेदक महेश सरोते एवं राकेश सरोते के कब्जे से कुल 27 लीटर अवैध शराब जप्त की जाकर आरोपियों के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के तहत अपराध पंजीकृत किए गए हैं आरोपियों के विरुद्ध गरीब आधा दर्जन से अधिक अपराध पूर्व से पंजीबद्ध हैं जिनके विरुद्ध प्रतिबंधात्मक कार्यवाही धारा 110 सीआरपीसी के तहत पृथक से की जा रही है

No comments:

Post a Comment