कैडेट्स ने किया सटीक निशाना लगाने का अभ्यास 17 वां संयुक्त वार्षिक एन सी सी प्रशिक्षण शिविर..., - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

Thursday, October 26, 2023

कैडेट्स ने किया सटीक निशाना लगाने का अभ्यास 17 वां संयुक्त वार्षिक एन सी सी प्रशिक्षण शिविर...,

 



रेवांचल टाईम्स - 17 वां संयुक्त वार्षिक एन सी सी प्रशिक्षण शिविर हुआ सम्पन्न, दिनांक 25 अक्टूबर 2023 6 मप्र स्वतंत्र कंपनी एन सी सी कंपनी, बालाघाट के तत्वाधान में संचालित संयुक्त वार्षिक एन सी सी प्रशिक्षण शिविर के चतुर्थ दिवस का प्रारंभ पी टी परेड के साथ हुआ, प्रशिक्षण अधिकारी द्वारा दिये गये निर्देशानुसार कैडेट्स को योग का प्रशिक्षण दिया गया, जिसके अंतर्गत भ्रतिका, कपाल भाति, अनुलोम विलोम एवं भ्रामरी प्राणायाम तथा वज्रासन, सुखासन, पदमासन से संबंधित विभिन्न योगक्रियाओं का अभ्यास कराया गया।


शस्त्र प्रशिक्षण के अंतर्गत 0.22 No 11 MKI V तथा 0.22 डिलक्स राइफल का परिचय कराया गया। डेल्टा कंपनी के कैडेटस को हवलदार अमनजीत सिंह, चार्ली कंपनी के कैडेटस को हवलदार धनराज थापा, ब्रेवो कंपनी के कैडेटस को हवलदार राजेश कुमार तथा अल्फा कंपनी के कैडेटस को नायक बलजीत सिंह द्वारा फायरिंग पोजिसन, शिस्त लेने का तरीका, एलायमेंट तथा निशाना लगाने का प्रशिक्षण दिया गया। एन सी सी अधिकारियों द्वारा मैप रीडिंग, वैपन ट्रेनिंग, एफ सी बी सी तथा एन सी सी के विभिन्न विषयों पर कैडेट्स को विस्तार से जानकारी दी गई ।

      कैडेट्स के एक दल को हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड मलाजखंड तथा दूसरे दल को आदिवासी म्यूजियम, बैहर भ्रमण कराया गया। विशेष व्याख्यान के अंतर्गत भारतीय स्टेट बैंक, बैहर के मैनेजर द्वारा सायबर सुरक्षा, बैंकिंग फाड तथा बैंकिंग कार्यप्रणली से संबंधित विस्तार से जानकारी दी गई।

       वही खेलकूद प्रतियोगिता के अंतर्गत वालीवाल में अल्फा कंपनी तथा ब्रेवो कंपनी ने विजय श्री हासिल की।

No comments:

Post a Comment