मण्डला जिले में 17 की जगह 19 अक्टूबर को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का होगा आगमन...... मण्डला नगर, घुघरी, मानिकसरा, बीजाडांडी में आयोजित कार्यक्रम में होंगे शामिल - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

Monday, October 16, 2023

मण्डला जिले में 17 की जगह 19 अक्टूबर को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का होगा आगमन...... मण्डला नगर, घुघरी, मानिकसरा, बीजाडांडी में आयोजित कार्यक्रम में होंगे शामिल


रेवांचल टाईम्स - मण्डला प्रदेश के जननायक मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का आगमन 17 की जगह अब 19 अक्टूबर को मण्डला नगर में आगमन होगा मुख्यमंत्री श्री चौहान मण्डला सहित घुघरी, बीजाडांडी के ग्राम मानिकसरा में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होकर भाजपा की संगनात्मक बैठक एवं सभा को संबोधित करेंगे। भाजपा मीडिया प्रभारी सुधीर कसार ने बताया कि 17 तारीख का कार्यक्रम स्थगित होते हुए अब 19 अक्टूबर को प्रातः 11 बजे मुख्यमंत्री शिवराज चौहान हेलीकॉप्टर द्वारा महाराजपुर मण्डला स्थित हेलीपेड में पहुंचेंगे तत्पश्चात माता राजराजेश्वरी मंदिर पहुंचकर पूजा अर्चना कर नगर भारतीय जनता पार्टी के शक्ति केंद्र नर्मदा जी वार्ड में ठाकुर परिसर स्थित गार्डन में शक्तिकेंद्र के कार्यकर्ताओं की बैठक में शामिल होंगे। बैठक के पश्चात दोपहर 12.10 बजे से रोड शो में शामिल होंगे। मण्डला नगर के बुधवारी चौक, उदय चौंक, अंबेडकर चौंक, दीनदयाल चौंक, बस स्टेंड, लालीपुर अवंति बाई चौंक होते हुए बैगा बैगी चौंक, नेहरू स्मारक से महाराजपुर दादा धनीराम मंदिर, आंगन तिराहा, होते हुए बजरंग चौंक से नर्मदा संगम हेलीपेड तक पहुंचेंगे। मुख्यमंत्री श्री चौहान रोड शो के दौरान नगर की जनता से भारतीय जनता पार्टी की मध्यप्रदेश में 5वीं बार सरकार बनाने के लिए जनआर्शीवाद लेंगे। मण्डला नगर में आयोजित कार्यक्रम के पश्चात मुख्यमंत्री श्री चौहान बिछिया विधानसभा क्षेत्र के विकासखण्ड घुघरी के लिए प्रस्थान करेंगे तथा आयोजित सभा को संबोधित करेंगे तत्पश्चात निवास विधानसभा क्षेत्र के बीजाडांडी विकासखण्ड के ग्राम मानिकसरा पहुंचकर आयोजित जनसभा को संबोधित करेंगे। 

भाजपा जिलाध्यक्ष भीष्म द्विवेदी ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के मण्डला आगमन को लेकर निवास विधानसभा, बिछिया विधानसभा, मण्डला विधानसभा, क्षेत्र के कार्यक्रम स्थल का दौरा कर कार्यकर्ताओं, पदाधिकारियों को तैयारियों के लिए जिम्मेदारी सौंपी है श्री द्विवेदी ने जिले के आम नागरिको भाजपा कार्यकर्ताओं से आग्रह किया है कि मुख्यमंत्री श्री चौहान के आयोजित होने वाले मण्डला जिले के विभिन्न कार्यक्रम, रोड शो, जनसभा में शामिल होकर भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशियों को विजय दिलाने अपना आर्शीवाद प्रदान करें।

No comments:

Post a Comment