पूर्व राज सभा सांसद एवं क्षैत्रीय विधायक की गरिमामय उपस्थिति में भव्य कार्यक्रम आयोजित
रेवांचल टाईम्स - मण्डला जिले के विकास खण्ड नैनपुर के ग्राम जामगांव क्षैत्र वासियों के लिए बड़ी सौगात लेकर आया, विगत अनेक वर्षों से क्षैत्र वासियों के द्वारा मध्यप्रदेश सरकार और स्थानीय विधायक, सांसद एवं जिला प्रशासन को लगातार निवेदन, आवेदन, ज्ञापन पत्र सौंपकर मांग की जा रही थी कि वर्ष 2004 मैं मध्यप्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के द्वारा अपने जन दर्शन चुनावी रैली के दौरान जामगांव मैं एक बड़ी घोषणा की गई थी कि यहां के क्षैत्र वासियों के द्वारा अगर भाजपा के विधायक प्रत्याशी देवसिह सैयाम को विधायक बनाया जाता है तो मैं जामगांव क्षैत्र में थावर परियोजना सिंचाई विभाग के बजेगांव डेम का पानी यहां की असिंचित कृषि भूमि के लिए पहाड खोद कर नहर लाऊंगा । किन्तु समय के गर्त में घोषणा दबी रही ,इसी बीच यहां की क्षैत्र वासियों के द्वारा समय-समय पर चुनाव का बहिष्कार,चक्का जाम,जन आन्दोलन एवं अनेकों बार जिला मुख्यालय में लगने वाले जन सुनवाई कार्यक्रम में भी आवेदन दिया गया, क्षैत्र वासियों के द्वारा " कृषक संघर्ष समिति" बनाकर लगातार अपनी बहुप्रतीक्षित मांग को लेकर पुनः चक्का जाम, धरना, क्रमिक अनशन एवं चुनाव का बहिष्कार जैसे निर्णय लेकर जिला प्रशासन और मध्यप्रदेश सरकार को ज्ञापन सौंपा गया। बार बार भोपाल जाकर संबंधित मंत्रालय और मुख्यमंत्री से मुलाकात कर वस्तु स्थिति से अवगत करवाया गया,इस जन हितैषी मांग को लेकर क्षैत्र के विधायक देवसिह सैयाम, सासंद फग्गन सिंह कुलस्ते, पूर्व राज सभा सांसद श्रीमति संपत्तियां उइके, स्थानीय जनप्रतिनिधियों के द्वारा लगातार प्रयास किये जाने के कारण आज यहां पर मध्यप्रदेश सरकार के मुखिया मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के द्वारा क्षैत्र वासियों को एक बड़ी सौगात एवं बहुप्रतीक्षित मांग को पूर्ण कर यहा पर विकास के नये पायदान को बढ़ाने का कार्य किया है।इस भूमि पूजन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि क्षैत्र के विधायक देवसिह सैयाम, कार्यक्रम की अध्यक्षता नैनपुर जन पद पंचायत की अध्यक्ष श्रीमती ओमवती उइके, पूर्व राज सभा सांसद श्री मति संपत्तियां उइके, भाजपा चिरइगोडरी मण्डल अध्यक्ष मथुरा यादव, नैनपुर भाजपा ग्रामीण अध्यक्ष प्रमोद श्रीवास, नैनपुर नगर अध्यक्ष दिनेश रजक, भाजपा जिल उपाध्यक्ष अंजनी तिवारी,कृषक संघर्ष समिति के अध्यक्ष सुखदेव सिंह ठाकुर, उपाध्यक्ष राजा राम शर्मा, मण्डल उपाध्यक्ष प्रभात साहू, संतोष पटैल, सरपंच अमझर श्रीराम परतें, सरपंच संघ नैनपुर के अध्यक्ष इन्द्री सरपंच किसन उइके,जामगांव सरपंच श्रीमती गीता मरावी, जनपद सदस्य श्रीमती सेवती कांवरे, फागूलाल कांवरे, उत्कृष्ट यादव, सचिव राजेंद्र मिश्रा, रोजगार सहायक शशिकांत बैष्टव, पत्रकार संत कुमार ठाकुर, भाजपा पदाधिकारियों मैं राजेन्द्र ठाकुर, बालमुकुंद लखेरा,डीलन ठाकुर, नरेश चन्द्रोल, काशी राम चन्द्रोल, एवं क्षैत्र के सरपंचो और जल संसाधन विभाग के अधिकारियों, प्रबुद्ध नागरिकों की उपस्थिति में यहां पर स्वीकृत राशि 130.96 करोड रूपये की लागत से मध्यप्रदेश शासन जल संसाधन संभाग मण्डला जिला मण्डला विकास खण्ड नैनपुर थांवर माइक्रो सिंचाई परियोजना , सिंचाई रबका 7100 हेक्टेयर का भव्य भूमि पूजन कार्यक्रम आयोजित किया गया। आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक देवसिह सैयाम ने यहां पर उपस्थित जन समुदाय को बताया कि हमारी भाजपा की सरकार लगातार ग्रामीण अंचलों के विकास के लिए काम कर रही है ,आज यहां पर बहुप्रतीक्षित जनता की मांग को देख कर पूर्व मैं की गई घोषणा को मूर्तरूप दिया जा रहा है, बहुत जल्द विभागीय प्रक्रिया पूर्ण होगी और यहां के कृषकों की असिंचित कृषि भूमि तक बीजेगांव थावर परियोजना का पानी पहुंचेगा। आयोजित कार्यक्रम को पूर्व राजसभा सांसद श्रीमति संपत्तियां उइके,जनपद पंचायत नैनपुर अध्यक्ष ओमवती उइके, सुखदेव सिंह ठाकुर, राजाराम शर्मा, उत्कृष्ट यादव, प्रभात साहू, अंजनी तिवारी के द्वारा संबोधित कर मध्यप्रदेश सरकार की विभिन्न जन कल्याणकारी विकासोन्मुखी योजनाओं का शत-प्रतिशत लाभ गांव के अंतिम छोर पर निवासरत गरीब वशिन्दो तक पहुंच रही है बताया गया।
यहां पर आयोजित कार्यक्रम में बड़ी संख्या में क्षैत्र वासियों की उपस्थिति रही।
No comments:
Post a Comment