रेवांचल टाईम्स - मंडला प्रदेश में विधानसभा नजदीक है जिसके चलते प्रदेश स्तर के पदाधिकारी अपनी-अपनी पार्टीयों में जोर लगा रहे हैं। कहीं सदस्यता अभियान चला रहे है तो कहीं डोर टू डोर सर्वे आदि कर रहे है। विगत दिनों पहले भोपाल में जनसत्ता पार्टी मप्र की प्रथम बैठक 17 सितंबर को भोपाल आयोजित की गई। जिसमें मुख्य रूप से पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और संस्थापक विमलेश आरबी, राष्ट्रीय संगठन मंत्री कमल श्रीवास्तव सहित प्रदेश से अनेक कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में सर्व सहमति से प्रदेश अध्यक्ष की नियुक्ति की गई जिसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं संस्थापक विमलेश आरबी के नेतृत्व में प्रदेश में एक नई राजनैतिक पार्टी का उदय होने जा रहा है, पार्टी ने मंडला के युवा नेता और प्रदेश के बड़े आदिवासी चेहरे शिशु सिंधु भलावी को प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया है, इनकी नियुक्ति से सभी जिला सहित ब्लॉक स्तरो में खुशी की लहर दिखाई दे रही है। श्री भलावी का कहना है वे गांव-गांव जनसत्ता पार्टी मप्र के विचारों से लोगों को अवगत करा रहे हैं। उन्होंने कहा कि जिस तरीके से मण्डला जिले में भाजपा और कांग्रेस गरीब जनता को लूट रही है। नए-नए वादें करके उनको पतीला लगा रही है। जबकि जनसत्ता पार्टी का मुख्य लक्ष्य है कि गरीब जनता की हर समस्याओं को दूर करना है गरीब तपके की जनता की समस्याओं का निराकरण तत्कालिक स्थिति में होनी चाहिए। जनसत्ता पार्टी स्वयं मण्डला विधानसभा क्षेत्र से अपने प्रत्याशियों को मैदान में उतार रही है। श्री भलावी ने बताया कि प्रदेश के बड़े आदिवासी चेहरे को आगमी विधानसभा चुनाव मे जनसत्ता पार्टी से जोड़ने की तैयारी शुरू कर दी गई है।
Tuesday, September 19, 2023

Home
india
madhya madhya pradesh
mandla
Top
जनसत्ता पार्टी मप्र के प्रदेश अध्यक्ष बनें शिशु भलावी. पार्टी के विचारों से करा रहे अवगत
जनसत्ता पार्टी मप्र के प्रदेश अध्यक्ष बनें शिशु भलावी. पार्टी के विचारों से करा रहे अवगत
Tags
# india
# madhya madhya pradesh
# mandla
# Top
Share This

About digital bharat
Top
Labels:
india,
madhya madhya pradesh,
mandla,
Top
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Author Details
Revanchal Times Weekly News Paper
No comments:
Post a Comment