बड़ा देव की पूजा अर्चना कर मनाया बलिदान दिवस - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

Tuesday, September 19, 2023

बड़ा देव की पूजा अर्चना कर मनाया बलिदान दिवस


रेवांचल टाईम्स -मंडला बीते दिन जिले भर में कार्यक्रम छोटे बड़े स्तर पर सम्पन्न हुए, वही ग्राम पंचायत स्तर पर महाराजा शंकर शाह मरावी व कुँवर रघुनाथ शाह मरावी का बलिदान दिवस मनाया गया इसी तारमत्म्य में बीजाडांडी विकासखंड की ग्राम पंचायत धनवाही में गौड़ साम्रज्य के वीर सपूत शंकर शाह व रघुनाथ शाह का जन्म बलिदान दिवस बड़े ही धूमधाम मनाया गया। वही इस दौरान ग्राम की सरपंच श्रीमती चित्रा मरावी व सेवानिवृत्त फौजी नरेश मरावी द्वारा मेघावी छात्र छात्राओं को प्रोत्साहन राशि व संविधान निर्माता बाबा अंबेडकर की किताब और गमच्छा देकर सम्मानित किया गया। वही कार्यक्रम की शुरुआत में वीर बलिदानों व भारत माता एवं बाबा अंबेडकर के चित्रों पर फूल माला अर्पण कर उनका स्मरण किया। जिसके बाद क्षेत्रीय विधायक डॉक्टर अशोक मर्सकोले, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती पुष्पा मरकाम, जनपद उपाध्यक्ष विजेंद्र मोंटू यादव, सरपंच चित्रा मरावी, व ग्रामीणों द्वारा सामूहिक रैली का आयोजन किया गया जो ग्राम सोधन पिपरिया से होते हुए पुनः ग्राम धनवाही पहुँची जहाँ पर वीर बलिदानों को याद करते हुए सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।

No comments:

Post a Comment