मंडला 4 सितम्बर 2023
सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मोहगांव में रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। रक्तदान शिविर में स्थानीय लोगों ने उत्साहपूर्वक रक्तदान किया। शिविर में अनुज कछवाहा, अर्पित अग्रवाल, राहुल अग्रवाल, सरोज दुबे, करन यादव, सुमित दुबे, आकाश चक्रवर्ती, प्रतीक तिवारी, अभिषेक अग्रवाल, पंकज उईके एवं मुंगवानी के युवा सरपंच रामकिशोर धुर्वे, इरफान मलिक, तीशान मलिक एवं अस्पताल स्टॉफ के डॉ. कमलेश मोहन सिंह झिकराम, डॉ. अमित भलावी व डॉ. प्रसून झा, सुपरवाईजर बीरबल कुम्हरे एवं डीईओ भवानी चन्द्रोल ने भी रक्तदान किया।
No comments:
Post a Comment