मंडला 4 सितम्बर 2023
प्रदेश सरकार द्वारा युवाओं को स्व-रोजगार उपलब्ध कराने की दिशा में अनेकों कदम उठाए जा रहे हैं। इसी क्रम में प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना का संचालन प्रदेश सरकार द्वारा किया जा रहा है।
ग्राम बिंझिया निवासी कन्हैयालाल नंदा ने भी इस योजना के अंतर्गत लाभ लेकर अपनी आय का जरिया बनाया। वे बताते हैं कि अपनी बीसीए की पढ़ाई पूरी करने के पश्चात बेरोजगारी से लड़ रहे थे। उनके पास आय का कोई भी जरिया नहीं था, किंतु उन्होंने सोचा कि स्वयं का व्यवसाय शुरू करना चाहिए। कन्हैया कहते हैं कि जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र मण्डला से संपूर्ण जानकारी लेकर मैंने ऑनलाईन के माध्यम से इस योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन किया। शीघ्र ही मेरा प्रकरण स्वीकृत कर वर्ष 2021-22 में सेंट्रल बैक हिरदेनगर माध्यम से मुझे 20 लाख रूपये का ऋण प्राप्त होने से मैं स्टील फेब्रीकेशन का व्यवसाय शुरू किया और अन्य लोगों को रोजगार भी दे रहा हूं। ऋण प्राप्त होने से मैं स्वयं की जगह में शेड तैयार कराया तथा बेल्डिंग मशीन, लेंसर मशीन, बफिंग मशीन, ग्राइंडर एवं बेडिंग मशीन आदि खरीदकर मैं व्यवसाय कर रहा हूं। प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना के माध्यम से युवाओं को अब रोजगार मिल रहा है। रोजगारमूलक योजनाओं के संचालन के लिए कन्हैया ने प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया है।
No comments:
Post a Comment