रेवांचल टाईम्स - मंडला बीजाडांडी मुख्यालय के मंगल भवन में आज गोंडवाना साम्राज्य के वीर योद्धाओं का शहादत दिवस मनाया गया। जिसमें ग्रामीण जनों सहित स्कूल के छात्र छात्राऐं उपस्थित थे वही कार्यक्रम के मुख्यातिथि पूर्व विधायक रामप्यारे कुलस्ते ने जनजाति महापुरुष राजा शंकर शाह एवं कुँवर रघुनाथ शाह के चित्रों पर पुष्प अर्पित कर उन्हें याद किया। सभा को संबोधित करते हुए शंकर शाह और रघुनाथ शाह के जीवन चरित्र पर प्रकाश डालते हुए रामप्यारे कुलस्ते ने उनके समाज तथा राष्ट्रहित के कार्यों के बारे में वहाँ मौजूद लोगों को विस्तार से बताया। साथ ही कहा 1857 की क्रांति में संपूर्ण देश के साथ जबलपुर भी सम्मिलित था। गोंडवाना राज्य के महाराजा शंकर शाह ने अंग्रेजों के विरुद्ध बिगुल फूंका था। उन्होंने अंग्रेजों की रेजीमेंट पर हमला कर भयभीत कर दिया था महाराजा शंकरशाह के इस कदम से अंग्रेजों ने उन्हें कूट रचना रचते हुए गिरफ्तार कर लिया और विद्रोह न भड़के इसलिए शंकरशाह और कुंवर रघुनाथ शाह को तोप से उड़ाने का फरमान जारी कर दिया। जब उनसे अंतिम इच्छा पूछी गई तो शंकर शाह ने एक देशभक्ति और ओज की कविता सुनाई जिससे उपस्थित समूचे जनसमूह में जोश और उत्साह भर गया। और कुलस्ते ने कहा कि महाराजा शंकर शाह व कुंवर रघुनाथ शाह के बलिदान से रष्ट्रवाद की भावना का उदय हुआ था। हम कभी यह याद करें कि 1857 का अंग्रेजों का काल कितना भयानक व कष्टप्रद रहा होगा। इन महान बलिदानियों ने मातृभूमि की रक्षा के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर कर दिया था। ऐसे महापुरुष किसी एक समाज या जाति के नहीं होता है बल्कि वह सर्व समाज और संपूर्ण मानव जाति के होते है, उनका एक ही लक्ष्य था संपूर्ण राष्ट्र को स्वतंत्रता दिलाना। उन्होंने किसी जाति या समाज विशेष के लिए काम नहीं किया बल्कि संपूर्ण राष्ट्र के लिए काम किया था। 1857 का वह काला दिन था जब उन्हें तोप के सामने बांध कर उड़ा दिया गया। मातृभूमि की रक्षा के लिए उन्होंने हंसते हंसते देश की खातिर अपने प्राण न्योछावर कर दिए थे लेकिन मरते दमतक शीश नहीं झुकाया और अपनी शहादत के साथ हमेशा हमेशा के लिए अमर हो गये। आज ऐसे ही वीर बलिदानों का शहादत दिवस बीजाडांडी के मंगल भवन में मनाया है। वही कार्यक्रम के दौरान सेवा निवृत्त हुए समाजसेवियों एवं समाज को गौरवान्वित करने वाले व प्रतिभा के धनी छात्र छात्राओं को आयोजक समिति सहित पूर्व विधायक रामप्यारे कुलस्ते ने शाल श्रीफल एवं प्रशंशा पत्र देकर सम्मानित किया। इस दौरान पूर्व जिला पंचायत सदस्य पुष्वा सिंह उद्दे, सेवकली मरावी, डुमारीलाल कुम्हरे, जाकिर हुसैन, अजीत श्रीवास्तव, अमरावती गौठरिया सहित भारी संख्या में ग्रामीण व छात्राएं मौजूद रहें।।
Monday, September 18, 2023

Home
india
madhya madhya pradesh
mandla
Top
ब्लॉक मुख्यालय में मनाया गया वीर बलिदानियों का शहादत दिवस...
ब्लॉक मुख्यालय में मनाया गया वीर बलिदानियों का शहादत दिवस...
Tags
# india
# madhya madhya pradesh
# mandla
# Top
Share This

About digital bharat
Top
Labels:
india,
madhya madhya pradesh,
mandla,
Top
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Author Details
Revanchal Times Weekly News Paper
No comments:
Post a Comment