नारायणगंज क्षेत्र के समस्त पत्रकारों ने सौंपा शिकायत पत्र, सोशल मीडिया में अबैध कारोबारियों के द्वारा की जा रही है अनाब शानाब पोस्ट - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

Friday, September 8, 2023

नारायणगंज क्षेत्र के समस्त पत्रकारों ने सौंपा शिकायत पत्र, सोशल मीडिया में अबैध कारोबारियों के द्वारा की जा रही है अनाब शानाब पोस्ट

 




रेवांचल टाईम्स - मंडला जिले के विकास खण्ड नारायणगंज में दिनांक 08/09/2023 दिन शुक्रवार को नारायणगंज क्षेत्र के समस्त युवा तथा वरिष्ठ पत्रकारों के द्वारा थाना टिकरिया में एक लिखित शिकायत पत्र सौंपा गया, जिसमें उल्लेख यह है कि कुछ समय से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक व व्हाट्सएप पर कुछ आसामाजिक तत्वों द्वारा पत्रकारों के लिए अभद्र टिप्पणी की जा रही थी, जिससे समस्त पत्रकारों ने खासा रोष और आक्रोश व्याप्त था जिसको लेकर आज पुलिस प्रशासन को ऐसे आसामाजिक तत्वों पर सख्त कार्रवाई करने वावात ज्ञापन सौंपा गया क्योंकि स्थानीय पत्रकारों के द्वारा इन अबैध कारोबारियों की खबर लगा कर इन्हें बेनकाब किया जा रहा है जिससे ये तिलमिलाहट में आये दिन सोशल मीडिया पत्रकारों के ख़िलाफ़ अनाब शानाब लिखना कर पत्रकारिता को कलाकित करने में लगे हुए है जिससे सभी स्थानीय पत्रकारों ने थाना प्रभारी के नाम पर लिखित आवेदन देकर कार्यवाही करने की माँग की है।

No comments:

Post a Comment