देवदरा ग्राम पंचायत के वार्ड नंबर 3 हनुमान मंदिर के सामने लगा गंदगी और कचरे का अम्बार... - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

Friday, September 8, 2023

देवदरा ग्राम पंचायत के वार्ड नंबर 3 हनुमान मंदिर के सामने लगा गंदगी और कचरे का अम्बार...






रेवांचल टाईम्स - मंडला, जिला मुख्यालय से लगी ग्राम पंचायत जो आये दिन अपने कार्यनामो को लेकर शुर्खियो में रहती है कभी भ्रष्टाचार को लेकर तो कभी गुणवत्ता हीन निर्माण कार्य को लेकर इस ग्राम पंचायत में सालों से एक ही घर से सरपंच पद की दावेदारी की जा रही कभी पति पत्नी बदल बदल कर सरपंची की जा रही है और इस ग्राम पंचायत की अनेंको बार शिकायत हुई और उन शिकायतों में जाँच भी पर नतीजा सिफर रहा।

              वही ग्राम पंचायत में अनेंको योजना का क्रियान्वयन किया जा रहा है पर उन योजनाओं में कुछ के काम हुए और कुछ आज भी आधे अधूरे पड़े हुए और कार्य के लिए जो राशि स्वीकृत हुई थी वह या खत्म हो गई या फिर खत्म की कगार पर ही है क्योंकि कोई हिसाब किताब लेने देना वाला नही है और देवदरा ग्राम में शिकायत और जाँच इतनी हो चुकी है कि अब इस ग्राम पंचायत पदस्थ सरपंच सचिव और रोजगार सहायक को कोई फर्क नही पड़ता है भ्रष्टाचार करना ग़बन करना पद का दुरूपयोग कारण ये आम बात हो चुकी है। इसी प्रकार से केंद्र सरकार की योजना की भी धज्जियाँ उड़ाई जा रही है स्वच्छता अभियान का उड़ाया जा रहा मजाक एक तरफ शासन-प्रशासन स्वच्छ भारत अभियान के तहत स्वच्छ भारत ग्राम और शहर तथा उनके वार्डो की सफाई को लेकर बड़े-बड़े कार्य कर रही है टी बी चैनलों अखबारों और बड़े बड़े होडिग्स लगा कर जनता को जागरूक कर रही हैं जिसके लिये ग्राम पंचायतों में शासन के द्वारा वाहन भी उपलब्ध कराये गये हैं लेकिन उनका उपयोग मात्र दिखाते के लिये है और अब स्थिति यह है कि वाहन खुद कचरा बनते जा रहे हैं ऐसा ही एक मामला मंडला जिले की बड़ी ग्राम पंचायत देवदरा के वार्ड क्रमांक 3 स्थित हनुमान जी मंदिर के सामने का है जहाँ पर यहाँ वहाँ कचरा फैला हुआ है जो स्थानीय लोगों की आस्था पर कुठाराघात है हालांकि यहाँ के लोग स्वयं अपने-अपने घरों का कचरा लाकर यहाँ डाल रहे हैं। पहले कचरा गाडी आती थी जो घर-घर का कचरा ले जाती थी पर पिछले एक साल से कचरा गाड़ी का अता-पता नहीं है गंदगी और बदबू के कारण पूजा पाठ करने में लोगों को काफी दिक्कतें आ रही है। वार्ड के सदस्य भी साफ सफाई की तरफ ध्यान नहीं देते हैं और न ग्राम पंचायत ध्यान देती है। हनुमान मंदिर के सामने कचरे के अंबार की वजह से धार्मिक कार्यक्रम भी संपन्न नहीं हो पा रहे हैं। 2-3 अगस्त को नर्मदा नदी में आई बाद से नर्मदा नदी के देवदरा स्थित घाटों में मिट्टी का ढेर लग गया है स्नान करने आने वाले महिला पुरुषों को परेशानियों का सामना करना पड़ सकता हैं।

इनका कहना है कि...

देवदरा ग्राम पंचायत में कई सालों से एक परिवार का सरपंच बनते आ रहा है जबकि ये मंडला की बड़ी और सबसे नज़दीक पंचायत है पर इस ग्राम पंचायत में क्या चल रहा कोई भी जिम्मेदार अधिकारी देखने नही आता हैं जगह जगह नाली भरी पड़ी है कचरा तो जहा देखो वही देखनो को मिल जायेगा ग्राम वासी शिकायत कर कर के थक चुके आज तक कोई कार्यवाही नही हुई और अगर जांच होती भी होगी तो सब ले दे के निपटा लेते होंगे तभी तो कोई कार्यवाही नही हो रही है ।

                                            वार्डवासी

                             ग्राम पंचायत देवदरा मंडला


No comments:

Post a Comment