जिले की स्वयंसेवी छात्राओं का दल विषम परिस्थितियों में हुआ रवाना : जिला कलेक्टर एवं जन सेवा मित्र बने कारण... - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

Saturday, September 30, 2023

जिले की स्वयंसेवी छात्राओं का दल विषम परिस्थितियों में हुआ रवाना : जिला कलेक्टर एवं जन सेवा मित्र बने कारण...

 



रेवांचल टाईम्स - मंडला, अपनी विशिष्ट कार्यशैली के लिए पहचानी जाने वाली मंडला जिले की कलेक्टर श्रीमती सलोनी सिडाना की त्वरित निर्णय क्षमता व प्रबंधन एवं मुख्यमंत्री जन सेवा मित्र यशवीर प्रकाश की सूझबूझ और पहल के कारण जिले की राष्ट्रीय सेवा योजना की आठ स्वयंसेवी छात्राओं का एक दल स्पेशल स्पेशल वाहन के द्वारा कर्तव्य पथ दिल्ली में 26 जनवरी को होने वाली परेड के सिलेक्शन के लिए आज जबलपुर हुआ रवाना।

हर राष्ट्रीय सेवा योजना स्वयंसेवक का सपना होता है कि उसे कर्तव्य पथ पर परेड करने का अवसर प्राप्त हो । इस हेतु वह प्रति वर्ष अथक अभ्यास करते हैं । और यह वर्ष नारी शक्ति को समर्पित किया गया अतः इस बार केवल महिला स्वयंसेविकाएं ही परेड करेंगी ।

इसी आशा को लेकर मंडला जिले की स्वयंसेवाकाएं 4 महीनों से अभ्यास कर रही थीं उन्होंने जिला स्तरीय चयन प्रक्रिया का पड़ाव पार भी कर लिया और अब उन 10 चयनित स्वयंसेविकाओं को  कल 30 तारीख को विश्वविद्यालय स्तरीय चयन प्रक्रिया में 10:30 बजे रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय जबलपुर में उपस्थित होना था। परंतु एक दिन पूर्व ही अज्ञात कारणो की वजह से छात्रों के निर्धारित कार्यक्रम को निरस्त कर दिया गया जिसके कारण सभी महाविद्यालय छात्राओं का मनोबल टूट चुका था।


मुख्यमंत्री जन सेवा मित्र यशवीर प्रकाश ने छात्राओं की समस्या को देर रात कलेक्टर सलोनी सिडाना को मौखिक रूप से अवगत कराया और कलेक्टर महोदया ने समस्या को संज्ञान में लेकर छात्राओं के दर्द को महसूस कर त्वरित निर्णय क्षमता का परिचय देते हुए कॉलेज प्रशासन को रातों-रात स्वयं सेविकाओं छात्राओं को स्पेशल वाहन के द्वारा सुबह जबलपुर पहुंचाने के लिए आदेशित किया गया एवं एक प्रोग्राम ऑफिसर नियुक्त किया गया।


कलेक्टर द्वारा की गई त्वरित व्यवस्थाओं के लिए सभी राष्ट्रीय सेवा योजनाओं की छात्राओं ने कलेक्टर सलोनी सिडाना एवं मुख्यमंत्री जन सेवा मित्र यशवीर प्रकाश को धन्यवाद ज्ञापित किया। इस दौरान समस्त छात्राओं के चेहरों पर उमंग और उत्साह देखते ही बन रहा था ।  कलेक्टर महोदया अपनी प्रखर कार्य प्रणालियों एवं जनता से जुड़े मुद्दों के समाधान के लिए हमेशा सुर्खियों में बनी रहती हैं ।

No comments:

Post a Comment