( मुख्यमंत्री हेल्प लाइन मैं की गई है अवैध सट्टा पट्टी कारोबार की सिकायत, ग्राम के प्रबुद्ध नागरिकों ने जिला पुलिस अधीक्षक मण्डला से हस्तक्षेप करने और इस कारोबार में संलग्न खाई बाज के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने की किये मांग)
रेवांचल टाईम्स - मण्डला। समीपस्थ ग्राम पिण्डरई मैं इन दिनों यहां पर चारों तरफ बगैर रोक टोक और खुल्लम खुल्ला, धड़ल्ले से सट्टा पट्टी का अवैध कारोबार अपने चर्म शीमा पर है । यहां पर संचालित इस अवैध सट्टा पट्टी के बढ़ते कारोबार की संपूर्ण जानकारी पुलिस चौकी पिण्डरई और पुलिस थाना नैनपुर को होने के बावजूद सट्टा पट्टी का कारोबार खुल्लम खुल्ला यहां पर धड़ल्ले से पूरे बजार,पान ठेलो,चाय की दुकान, किराना दुकान, हार्डवेयर की दुकान मैं भारी भीड़ भाड़ देख कर सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि यहां पर सट्टा किंग और खाई बाज की बहुत ज्यादा ऊंची पहुंच और लम्बी सेटिंग एवं चमचमाते नोटों के आगे सभी को नतमस्तक कर दिया है।
आखिर यहां पर सट्टा पट्टी का अवैध कारोबार को संचालित करने और संरक्षण कर्ता को जिला कलेक्टर मण्डला एवं जिला पुलिस अधीक्षक मण्डला का बिल्कुल भी भय, और डर नहीं होने के कारण यहां पर दिन- रात सट्टा पट्टी लिखी जा रही है।
सूत्रों ने बताया है कि पिण्डरई मैं विगत अनेक वर्षों से सट्टा पट्टी का अवैध कारोबार संचालित था किन्तु अभी बीच में नैनपुर नगर में करोड़ों रूपये का जुआ फड पकड़ाने के कारण यहां के सट्टा पट्टी कारोबार में थोड़ा विराम लग गया था किन्तु अब कुछ दिनों से यहां यह अवैध कारोबार सट्टा पट्टी अपने पूरे शबाब पर है, एवं यहा के खाई बाज के पास चारो तरफ आस पास के गांव से सट्टा पट्टी आना शुरू हो चुका है जैसे कि पहले जो कारोबार पूर्व मैं चल रहा था उसी प्रकार अब यहां पर जोरो से यह गैर कानूनी सट्टा पट्टी का कारोबार निरन्तर चलते दिखाई दे रहा है। इसकी लिखित सिकायत मध्यप्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, राजपाल मध्यप्रदेश शासन भोपाल, गृह मंत्री मध्यप्रदेश सरकार भोपाल, जिला कलेक्टर मण्डला, जिला पुलिस अधीक्षक मण्डला को जिले की स्वैच्छिक समाज सेवी संस्था "जागृति युवा संस्थान" के वरिष्ठ पदाधिकारियों के द्वारा पूरे मय प्रमाण, साक्ष्यों, वीडियो ग्राफी, फोटो ग्राफ्स, समाचार अखबार में प्रकाशित रिपोर्ट जैसे सभी साक्ष्यों को संलग्न कर भेजा गया है।
अब देखना है यहां पर पिण्डरई ग्राम मैं सट्टा पट्टी का अवैध, गैर कानूनी कारोबार पर पुलिस प्रशासन क्या कानूनी कार्यवाही करती हैं।
No comments:
Post a Comment