नंदुरबार नवापुर पुलिस की खोली पोल।
मेरी जान को जुआ माफियाओं से खतरा : शबनम शैख।
रेवांचल टाईम्स - मुंबई स्थित सोशल एक्टिविस्ट हेल्पकेयर फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष शबनम शैख ने मिडिया से बात करते हुए बताया कि महाराष्ट्र के नंदुरबार जिले के नवापुर में नवापुर पोलिस स्टेशन के अंतर्गत खुल्ले आम चल रहा है जुए का अड्डा आए दिन जुआरी नशे की हालत में पराई औरतों पर बुरी नज़र डालते हैं। छेड़-छाड़ करते हैं। और अवैध रुप लाखों रुपए का खुल्ले आम जुआ, मटका, जैसा सट्टा खेलते हैं यह सब देखते हुए भी कुछ नहीं कर रही है नंदुरबार जिले की नवापुर पुलिस सिर्फ बैठकर तमाशा देख रहे हैं पोलिस अधिकारी। जब मैंने आवाज़ उठाई नंदुरबार के सिनियर पोलिस इंस्पेक्टर ज्ञानेश्वर वारे से इस बारे में बात की तो जुआ माफियाओं ने मुझे जान से मारने की धमकियां दी।
मैं पूछना चाहती हूं कि क्या मैंने ही पुलिस विभाग को सूचित कि थी के जुआ माफिया ने तुरंत मुझे कैसे फोन करना शुरू कर दिया?
ड्यूटी पर तैनात अधिकारी किसके लिए काम कर रहे हैं ? सबनम शैख ने आला अधिकारियों से किया बड़ा सवाल ? पुलिस आम नागरिकों की सेवा के लिए होती है सब कुछ देखते हुए भी पुलिस कुछ नहीं कर रही है।
मेरी जान को खतरा : शबनम शैख
क्या नवापुर पुलिस स्टेशन नंदुरबार जिला महाराष्ट्र तक मेरी यात्रा सुरक्षित है ?
अगर मुझे कुछ हुआ तो जिम्मेदार कौन होगा पुलिस अधीक्षक नंदुरबार या श्रीमान पीआई ज्ञानेश्वर वारे ?
मैं किसी से बात नहीं करना चाहती, मैं चाहती हूं कि यह अवैध सहयोग जुए के अड्डे पूरी तरह से बंद हो जाए.
मेरी स्पष्ट घोषणा है कि यदि मुझे या मेरे परिवार को कुछ भी होता है तो उपरोक्त सरकारी अधिकारी दुर्घटना के लिए भी जिम्मेदार होंगे।
आगे शबनम शैख ने बताया की में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, और अजीत पवार, नंदुरबार जिला कलेक्टर, महाराष्ट्र राज्य डी जी पी, से गुहार लगाई और जल्द से जल्द नंदुरबार नवापुर पुलिस स्टेशन के अंतर्गत खुल्ले आम चल रहे जुए के अड्डे बंद हो जाए।
No comments:
Post a Comment