मंडला 23 सितम्बर 2023
कलेक्टर डॉ. सलोनी सिडाना के आदेशानुसार एवं जिला परिवहन अधिकारी के मार्गदर्शन में परिवहन जांच दल द्वारा खनिजों के अवैध उत्खनन, अवैध परिवहन तथा अवैध भण्डारण के विरुद्ध सतत् रूप से कार्यवाही करते हुए 22 सितंबर को मण्डला-पिण्डरई रोड पर एक वाहन हाइवा क्रमांक एमपी 22 एच 5871 खनिज रेत का ओवरलोड परिवहन करते पाए जाने के कारण खनिज विभाग द्वारा जब्त किया गया।
उक्त वाहन को जब्त कर शासकीय अभिरक्षा में संबंधित चौकी पिण्डरई की सुपुर्दगी में दिया गया। वाहन के विरूध म०प्र० खनिज (अवैध खनन, परिवहन तथा भण्डारण का निवारण) नियम 2022 के प्रावधानों के तहत् प्रकरण दर्ज कर कलेक्टर न्यायालय प्रेषित किया जा रहा है।
No comments:
Post a Comment