आयुष्मान भव अंतर्गत स्वास्थ्य मेलों का आयोजन - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

Saturday, September 23, 2023

आयुष्मान भव अंतर्गत स्वास्थ्य मेलों का आयोजन

 


 

मंडला 23 सितम्बर 2023

                23 सितंबर 2023 को आयुष्मान भव अंतर्गत समस्त हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र (शहरी एवं ग्रामीण), उपस्वास्थ्य केन्द्र, मुख्यमंत्री संजीवनी क्लिनिक में आयुष्मान मेलों का आयोजन किया गया। मेले में एन.सी.डी. स्क्रीनिंग, गर्भवती महिलाओं की जांच की गई, परिवार नियोजन कार्यक्रम की जानकारी दी गई। परिवार नियोजन के साधनों वितरण किया गया, सभी गर्भवती महिलाओं की ब्लड ग्रुपिंग हीमोग्लोबिन, यूरिन एल्बुमिन शुगर वीडीआरएल, एचआईवी का टेस्ट, मलेरिया एंटीजन की जांच की गई, टीबी की स्क्रीनिंग करते हुए चिन्हित मरीजों के खखार की जांच कराई गई। मेलों में आने वाले समस्त हितग्राहियों की आभा आई.डी. एवं पात्र हितग्राही का आयुष्मान कार्ड बनाया गया। हितग्राहियों को ऑर्गन डोनेशन के महत्व के संबंध में जागरूकता करते हुए अंगदान करने हेतु प्रेरित किया गया।

No comments:

Post a Comment