मंडला 11 सितम्बर 2023
जिला बाल कल्याण एवं संरक्षण समिति की बैठक में कलेक्टर डॉ. सलोनी सिडाना ने निर्देशित किया कि चाईल्ड लाईन में प्राप्त प्रकरणों पर बच्चों के न पहुंचने की स्थिति में समिति स्वयं विजिट कर आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करें। चाईल्ड हेल्पलाईन के संचालन हेतु रेल्वे स्टेशन एवं बस स्टेंड में चाईल्ड हेल्पडेस्क स्थापित करें।
कलेक्टर ने निर्देशित किया कि बाल श्रम, बाल भिक्षावृत्ति, नशे में लिप्त बच्चों आदि के संरक्षण एवं पुनर्वास के लिए विस्तृत कार्ययोजना तैयार करें। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री बाल आशीर्वाद योजनांतर्गत नवीन चिन्हित प्रकरणों में बच्चों के दस्तावेज प्राप्ति के लिए संबंधित विभाग सहयोग करें। डॉ. सिडाना ने निजी स्पोंसरशिप के लिए बच्चों का चिन्हांकन तथा बाल संरक्षण से जुडे़ मुद्दों एवं योजनाओं के संबंध में भी आवश्यक निर्देश दिये। बैठक में बाल कल्याण समिति एवं किशोर न्याय बोर्ड में लम्बित प्रकरणों की भी समीक्षा की गई।
जिला योजना भवन में संपन्न हुई इस बैठक में बाल कल्याण समिति, जिला बाल संरक्षण इकाई, शिक्षा विभाग, श्रम विभाग, पुलिस विभाग, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment