कलेक्टर ने ली नोडल अधिकारियों की बैठक
मंडला 11 सितम्बर 2023
आगामी विधानसभा निर्वाचन 2023 की तैयारियों के संबंध में कलेक्टर डॉ. सलोनी सिडाना ने नोडल अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने निर्देशित किया कि सभी नोडल अधिकारी आयोग द्वारा दिए गए निर्देशों का अध्ययन करें तथा सौंपे गए दायित्वों का गंभीरतापूर्वक निर्वहन करें। जिला योजना भवन में संपन्न हुई इस बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्रेयांश कूमट तथा सभी नोडल अधिकारी उपस्थित रहे।
निर्वाचक नामावली की समीक्षा करते हुए कलेक्टर ने 22 सितंबर तक सभी बीएलओ एवं सुपरवाईजर से प्रमाण-पत्र प्राप्त करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी मतदान केन्द्रों में चैकलिस्ट के अनुसार बिजली, पानी, रैम्प, फर्नीचर आदि की व्यवस्था सुनिश्चित करें। सभी अधिकारी, कर्मचारी ईव्हीएम प्रदर्शन केन्द्र जाकर अनिवार्य रूप से इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन की संचालन प्रक्रिया सीखें। निर्वाचन कार्य में प्रयुक्त सामाग्रियों की उपलब्धता समय पर सुनिश्चित करें। इस संबंध में आवश्यकतानुसार निविदा एवं दर निर्धारण की कार्यवाही करें। कलेक्टर ने कहा कि निर्वाचन के संबंध में जो भी आदेश जारी हो रहे हैं उन आदेशों को समय पर तामील कराएं। निर्वाचन के प्रशिक्षण में अधीनस्थ कर्मचारियों की उपस्थिति सुनिश्चित करना संबंधित कार्यालय प्रमुख की जिम्मेदारी है। बैठक में कलेक्टर ने प्रशासनिक तैयारियों, स्वीप गतिविधियों, कानून व्यवस्था, मीडिया सर्टिफिकेशन एवं मॉनिटरिंग, नाम निर्देशन, दल गठन, प्रशिक्षण, व्यय लेखा, कम्यूनिकेशन प्लान, मतपत्र मुद्रण, स्ट्राँग रूम व्यवस्था, यातायात प्रबंधन, विद्युत व्यवस्था, चिकित्सा आदि के संबंध में विस्तार से समीक्षा करते हुए आवश्यक निर्देश दिए।
No comments:
Post a Comment