बारिश में छतिग्रस्त हुआ नवनिर्मित स्टॉफ डेम भ्रष्टाचार की खुली पोल - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

Sunday, September 10, 2023

बारिश में छतिग्रस्त हुआ नवनिर्मित स्टॉफ डेम भ्रष्टाचार की खुली पोल

 




दैनिक रेवांचल टाइम्स बजाग - विकास खंड अंतर्गत ग्राम पंचायत दुल्लोपुर में डेम निर्माण के नाम पर सरपंच सचिव के द्वारा जमकर भ्रष्टाचार करने का मामला सामने आया है जहा    पर वर्ष 2021- 2022 में चौदह लाख पंचानवे हजार रुपये की लागत से बनाए गया स्टाप डेम  एक ही बारिश में धराशाही हो गया जिसने ग्राम पंचायत द्वारा कराएं गए घटिया  निमार्ण कार्य का पोल खोल कर रख दी स्टाफ डेम के निमार्ण कार्य में किस तरह की लापरवाही बरती गई  है जिसका अंदाजा स्टाफ डेम की हालत देखकर लगाया जा सकता है  जनपद अंतर्गत ग्रामपंचायतों में हो रहे निर्माण कार्य   जनपद में बैठे अधिकारियो  की अनदेखी के चलते भ्रष्टाचार की भेट चढ रहे है तकनीकी अमला  कभी निमार्ण स्थल पर जाकर निरीक्षण  नहीं करता जिससे निमार्ण कार्य में खुलकर भ्रटाचार हो रहां हैं कमीशन खोरी के चलते अधिकारियों के संरक्षण में भ्रष्टाचार फल फूल रहा हैं इंजीनियर घर बैंठे मूल्यांकन कर रहे हैं जब इस संम्बध में मुख्य कार्यपालन अधिकारी से बात की गई तो अधिकारी मामले का जांच करने की बात कह रहे है आगे देखना यह है कि मामले  जांचकर पर क्या कार्यवाही की जाएगी हैं


इनका कहना है -


आपके माध्यम से जानकारी मिली है हमारे द्वारा एपीओ को बोला जाएगा इस मामले में टीम गठित कर जांच की जाएगी ।और जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।जोशुआ पीटर 



मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत बजाग

No comments:

Post a Comment