दैनिक रेवांचल टाइम्स बजाग - विकास खंड अंतर्गत ग्राम पंचायत दुल्लोपुर में डेम निर्माण के नाम पर सरपंच सचिव के द्वारा जमकर भ्रष्टाचार करने का मामला सामने आया है जहा पर वर्ष 2021- 2022 में चौदह लाख पंचानवे हजार रुपये की लागत से बनाए गया स्टाप डेम एक ही बारिश में धराशाही हो गया जिसने ग्राम पंचायत द्वारा कराएं गए घटिया निमार्ण कार्य का पोल खोल कर रख दी स्टाफ डेम के निमार्ण कार्य में किस तरह की लापरवाही बरती गई है जिसका अंदाजा स्टाफ डेम की हालत देखकर लगाया जा सकता है जनपद अंतर्गत ग्रामपंचायतों में हो रहे निर्माण कार्य जनपद में बैठे अधिकारियो की अनदेखी के चलते भ्रष्टाचार की भेट चढ रहे है तकनीकी अमला कभी निमार्ण स्थल पर जाकर निरीक्षण नहीं करता जिससे निमार्ण कार्य में खुलकर भ्रटाचार हो रहां हैं कमीशन खोरी के चलते अधिकारियों के संरक्षण में भ्रष्टाचार फल फूल रहा हैं इंजीनियर घर बैंठे मूल्यांकन कर रहे हैं जब इस संम्बध में मुख्य कार्यपालन अधिकारी से बात की गई तो अधिकारी मामले का जांच करने की बात कह रहे है आगे देखना यह है कि मामले जांचकर पर क्या कार्यवाही की जाएगी हैं
इनका कहना है -
आपके माध्यम से जानकारी मिली है हमारे द्वारा एपीओ को बोला जाएगा इस मामले में टीम गठित कर जांच की जाएगी ।और जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।जोशुआ पीटर
मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत बजाग
No comments:
Post a Comment