विशाल रक्तदान शिविर से दिया मानवता का संदेश - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

Monday, September 11, 2023

विशाल रक्तदान शिविर से दिया मानवता का संदेश




दैनिक रेवांचल टाइम्स नैनपुर सद्गुरु माता सुदीक्षा जी महाराज की असीम कृपा से ब्रांच नैनपुर में विशाल रक्तदान शिविर संपन्न हुआ जिसमें पुरुष व महिलाओ द्वारा 101 यूनिट रक्तदान एकत्रित हुआ रक्तदान जीवन दान है ऐसा इसलिए कहा जाता है क्योकि मानव जीवन मे रक्त का कोई विकल्प नही है संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन के तत्वाधान में तीसरा विशाल रक्तदान शिविर सिंधी धर्मशाला नैनपुर में आयोजित किया गया, बाबा हरदेव सिंह जी महाराज जी ने कहा था कि रक्त नाड़ियो मे बहे ना की नालियों में इसी मानवता के संदेश के साथ रक्तदान शिविर आयोजित किया गया, रक्तदान शिविर का उद्घाटन  नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती कृष्णा पंजवानी व सिंधी समाज के अध्यक्ष प्रकाश गाजरानी द्वारा रिबन काटकर किया गया जिसमे ब्रांच प्रमुख ज्वाला प्रसाद विश्वकर्मा जी ने बताया की संत निरंकारी मिशन विश्व की एक बड़ी संस्था के रूप में रक्तदान शिविर के साथ मानव सेवा का काम कर रही है उन्होंने ये भी बताया की भारी बारिश के बाद भी रक्तदाताओं ने रक्त का दान देकर मानवता का संदेश दिया रक्तदाताओं के लिए ग्लूकोस फल जूस आदि के साथ-साथ उनके आराम करने की भी व्यवस्था की गई रक्तदान शिविर में ब्लड बैंक मंडला की टीम डॉक्टर व नैनपुर के डॉक्टर का सराहनीय योगदान रहा, नैनपुर ब्रांच से सेवादल इंचार्ज गोपाल ठाकुर मीडिया प्रभारी कैलाश कटियार, कृष्णा महलवंशी, सुदामा बोधानी, चंद्रकुमार नागपाल, मोनू महलवंशी हासानंद कटियार,जयराम कटियार, हरिओम, विजय आदि सेवादल की बहने व महत्माओ की उपस्थिति सराहनीय रही।।।

No comments:

Post a Comment