संस्कार गौर गणेश चल समारोह का आयोजन संपन्न - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

Thursday, September 28, 2023

संस्कार गौर गणेश चल समारोह का आयोजन संपन्न



रेवांचल टाइम्स जबलपुर उपनगर रांझी में संस्कार गौर गणेश चल समारोह का आयोजन किया गया, संध्या 4:00 बजे संस्कार लॉन,संजय नगर, रांझी से बड़ी संख्या में महिला पुरुष गाय के विशुद्ध गोबर से निर्मित गौर गणेश को अपने सरों पर रख कर चल रहे थे, तथा प्रकृति के संरक्षण संवर्धन का संदेश दे रहे थे, आयोजन के पूर्व नर्मदा मिशन के संस्थापक दादा गुरु समर्थ श्री भैया जी सरकार ने गौर गणेश की सार्थकता पर अपने प्रवचन दिए तथा आने वाले वर्षों में और अधिक संख्या में भव्य रूप से गौर गणेश जी का आयोजन किए जाने हेतु सभी को संकल्प दिलाया,, चल समारोह गोकलपुर इंजीनियरिंग कॉलेज तालाब तट पर बनाए गए कुंड पर गणेश जी को विदाई के साथ संपन्न हुआ,, आयोजन में मुख्य रूप से जगत बहादुर सिंह, महापौर, शिव यादव, राजेंद्र मिश्रा, राजेश यादव, कमलेश सिंह, मनोज लोधी, पवन यादव, राम दुबे, मोहन रजक, रामकुमार यादव, जितेंद्र यादव सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे,,,


No comments:

Post a Comment