रेवांचल टाईम्स - मंडला जिले के विकास खण्ड बीजादांडी के ग्राम पंचायत मानिकसरा और जमाथार सेक्टर मे मध्यप्रदेश पंचायत उपबंध (क्षेत्रों पर विस्तार) नियम 2022 का संपन हुआ।यह पंजीयन एवम परिचय किया गया उसके पश्चात बिरसा मुंडा पूजन अर्चन का कार्यक्रम भी हुआ।
वही पेसा विकासखंड समन्वयक सोमेन्द्र कुमार कुशराम ने बताया इस कार्यक्रम का उद्देश्य पेसा एक्ट की मूल भावना समझना पेसा की पृष्ठभूमि को समझना एव पेसा की ग्राम सभा गठन की प्रक्रिया को समझना,इसके पश्चात् जन. अभि. परि. ब्लॉक समन्वयक मंजूलता पांडे सिद्धांतिक विषय प्रक्रिया पर चर्चा की गई,मास्टर ट्रेनर आदित्य मिश्रा जी, हरि लाल परते देव पांडे मुख्य अतिथि रामेश्वर परते लालता मरावी, लक्ष्मण उरेती जी, दशरथ मसराम जी,गीता तेकाम (समाज सेवी), सुभाष कुलस्ते मोबिलाइजर उपस्थित रहे और सभी को प्रमाण पत्र वितरित किए गए।
No comments:
Post a Comment