मंडला 14 सितम्बर 2023
कलेक्टर डॉ. सलोनी सिडाना ने आंगनवाड़ी भवनों के निर्माण कार्यों की विस्तार से समीक्षा की। उन्हांेने निर्देशित किया कि इस वर्ष स्वीकृत निर्माण कार्यों को जल्द प्रारंभ कराएं। पूर्व वर्ष में स्वीकृत भवनों में अब तक किए गए कार्य का सत्यापन कराएं। जिन स्थानों पर भवन के लिए जमीन उपलब्ध नहीं है उनके लिए नियमानुसार परिवर्तन का प्रस्ताव भेजें। कलेक्टर ने कहा कि निर्माण कार्यों की सतत मॉनिटरिंग करें। कार्यों को उचित गुणवत्ता के साथ समय पर पूर्ण कराएं। निर्माण कार्यों में लापरवाही बरतने वाले एजेंसियों के विरूद्ध कार्यवाही करें। जिला योजना भवन में संपन्न हुई बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्रेयान्श कूमट सहित संबंधित उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment