थाना बम्हनी पुलिस को मिली सफलता.. वाराणसी (बनारस) उत्तर प्रदेश से अपहता बालिका की दस्तयाबी - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

Thursday, September 7, 2023

थाना बम्हनी पुलिस को मिली सफलता.. वाराणसी (बनारस) उत्तर प्रदेश से अपहता बालिका की दस्तयाबी

 



रेवांचल टाईम्स - मंडला जिले के थाना बम्हनी में दिनांक 01.09.2023 को अपहृता के परिजनो द्वारा थाना बम्हनी में इस आशय से रिपोर्ट लेख कराया गया की परिजनों के दूसरे नंबर की बेटी उम्र 16 वर्ष जो कक्षा 10 वीं की पढ़ाई कर रही है। सुबह 10.00 बजे से नही दिख रही है जिसकी तलास पास पड़ोस मे किया  गया जब कोई पता नही चला संदेह के तौर पर परिजन थाने पहुंच कर नाबालिक लडकी की गुमशुदगी की रिपोर्ट इस आशय से दर्ज करवाया गया की कोई अज्ञात व्यक्ति नाबालिक लड़की को बहला फुलसा कर भगा ले गया है।

परिजनों की रिपोर्ट पर थाना बम्हनी बंजर में अप.क्रं. 429/2023 धारा 363 भा.द.वि. का कायम कर विवेचना में लिया गया और थाना प्रभारी द्वारा मामला की गंभीरता को देखते हुए तुरंत ही पुलिस अधीक्षक मण्डला श्री रजत सकलेचा को अवगत करवाया गया जिनके द्वारा मामले की गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुये बालिका के दस्तयाबी के संबंध मे निरी. श्री विजय सिंह ठाकुर थाना प्रभारी बम्हनी को अज्ञात आरोपी एंव अपहता की शीघ्र तलाश पतास साजी करने हेतु निर्देशित किया गया था। थाना प्रभारी बम्हनी द्वारा श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अमित वर्मा मण्डला एंव एस.डी.ओ.पी. नैनपुर श्रीमति अमृता दिवाकर के मार्गदर्शन में एक टीम का गठन किया गया, निरी. विजय सिंह ठाकुर थाना प्रभारी वम्हनी बंजर के नेतृत्व में अज्ञात आरोपी एंव अपहता की तलास पता साजी के दौरान परिजनो, रिस्तेदारों, सहेलियो से अपहता के संबंध मे जानकारी प्राप्त कर थाना क्षेत्र, एवम अन्य थाना क्षेत्र और जिले से लगे हुये जिलो से जानकारी प्राप्त कर तलास पता साजी की गयी जो अपहता की लोकशन प्राप्त करने पर अपरहता की लोकेशन जिला बनारस  उत्तर प्रदेश राज्य क्षेत्र के अंतर्गत प्राप्त होने पर तत्काल थाना बम्हनी पुलिस द्वारा अपहता की तलास हेतु पुलिस टीम रवाना किया गया अपहर्ता नाबालिक बालिका एंव गुमइंसान बालिका को ग्राम जलाली पट्टी थाना मुडवाडीह जनपद वाराणसी (बनारस) उत्तर प्रदेश राज्य से  दिनाक. 06.09.2023 दस्तयाब कर अपहत से पुछताछ करने पर अपहता बालिका को उसके परिजनो को सकुशल सुपुर्द किया गया है।


इनकी रही महत्वपूर्ण भूमिकाः- अपहता नाबालिक बालिका की दस्तयाबी मे निरी. श्री विजय सिंह ठाकुर, उप निरी. खुशबू विसेन, सउनि ज्ञानेश्वर ईडपाचे, आर. क्र. 582 सुनील सरयाम, आर.क्रं. 238 कुनाल, आर. क्रं. 588 भागवत की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

No comments:

Post a Comment