अवैध रेत का परिवहन करते तीन ट्रेक्टर पकड़ाये नही थम रहा रेत की चोरी का सिलसिला - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

Wednesday, September 6, 2023

अवैध रेत का परिवहन करते तीन ट्रेक्टर पकड़ाये नही थम रहा रेत की चोरी का सिलसिला



दैनिक रेवांचल टाइम्स - जिले में खदानें बन्द है इसके बाद भी रेत माफ़ियाओं के द्वारा खन्नन करने में कोई कसर नही छोड़ी जा रही खनिज विभाग और पुलिस विभाग की उदासीनता के चलते इन अबैध कारोबारियों की तो बल्ले बल्ले है जहाँ एक तरफ बारिश के चलते प्रतिबंधित रेत खदानो से रेत माफियाओ के द्वारा खदानो से बेखौफ रेत निकालने का सिलसिला लगातार जारी है  खनिज बिभाग के तमाम प्रयासों के बाबजूद  गोरखपुर क्षेत्र की सिवनी नदी, मूसा मुंडी, तेली टोला,बंजर टोला,मजियाखार लिखनी,एवं नर्मदा तट सहित अन्य नदियों से अबैध रूप से रेत की चोरी सरेआम की जा रही है।लगातार दो दिनों की औचक दविस के दौरान खनिज बिभाग के उड़न दस्ता दल ने रेत चोरी करने वालों पर ताबड़तोड़   करते हुए रेत सहित तीन स्वराज ट्रेक्टर वाहन जब्त किये। जिन पर कार्यवाही करते हुए सभी वाहनों को बजाग थाने मे खड़ा किया गया।मिली जानकारी के अनुसार रेत खदान से अवैध रेत का परिवहन कर गोरखपुर की और से बजाग की तरफ आ रहे ग्राम केरिटोला की एक ट्रेक्टर क्रमांक एमपी 52 aa 3339 एवं ग्राम खाटीगह्न् की एक बिना नंबर की  सोल्ड ट्रेक्टर को माइनिंग बिभाग के दल ने छापमार कार्यवाही करते हुए पकड़ा।कार्यवाही के दौरान दोनो ही वाहन मे मौजूद लोग ट्रेक्टर छोड़ भाग खड़े हुए।इसके पूर्व सोमवार को  भी एक बिना नंबर का स्वराज ट्रेक्टर को खनिज बिभाग ने अपने कब्जे मे लिया था।तीनो वाहनों को बजाग  पुलिस की अभिरक्षा मे रखा गया है।

No comments:

Post a Comment